सुसनेर के पूर्व विधायक राणा विक्रम सिंह ने शनिवार को इंसानियत और दरियादिली का उदाहरण पेश करते हुए सड़क हादसे में घायल युवक की मदद कर उसकी जान बचा ली। उन्होंने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया जहां समय पर इलाज मिल जाने से युवक बच गया।
यह भी पढ़ें: एमपी में पेट्रोल पंपों पर नकद भुगतान बंद, लागू हुई कैशलैस व्यवस्था, ऑनलाइन ही मिलेगा पेट्रोल डीजल पूर्व विधायक राणा विक्रम सिंह नलखेड़ा जा रहे थे। रास्ते में लक्ष्मीपुरा के पास उन्होंने सड़क किनारे एक युवक गंगाराम मीणा को जमीन पर पड़े तड़पते हुए देखा। घायल को देखते ही राणा विक्रम सिंह ने बिना देर किए अपनी गाड़ी रोकी और उसकी मदद के लिए दौड़े।
पूर्व विधायक राणा ने तुरंत निजी गाड़ी में घायल को बैठाया और सिविल अस्पताल पहुंचा दिया। वहां उन्होंने डॉ. अखिलेश कुमार बागी से घायल की स्थिति की जानकारी ली। डॉ. बागी ने बताया कि गंगाराम मीणा की हालत स्थिर है। समय पर इलाज मिल जाने से वह अब पूरी तरह खतरे से बाहर हैं।
खनोटा गांव के निवासी गंगाराम मीणा के मुताबिक वे बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे बुरी तरह घायल हो गए। इधर पूर्व विधायक राणा विक्रम सिंह की मानवीयता की सभी लोग सराहना कर रहे हैं।