scriptलेखपाल ने किसान से ली 8 हजार रुपए ऑनलाइन रिश्वत, डीएम ने किया निलंबित | Agra news Accountant took 8 thousand rupees online bribe from farmer, DM suspended him | Patrika News
आगरा

लेखपाल ने किसान से ली 8 हजार रुपए ऑनलाइन रिश्वत, डीएम ने किया निलंबित

Agra news: यूपी के आगरा जिले के सदर तहसील के एक लेखपाल ने किसान से ऑनलाइन 8 हजार रुपए रिश्वत लिए। जिसमें शिकायत के बाद डीएम ने मामले का संज्ञान लिया और लेखपाल को निलंबित कर दिया।

आगराDec 10, 2024 / 12:43 pm

Krishna Rai

Agra news: आगरा की सदर तहसील का एक मामला सामने आया है। जहां लेखपाल नाहर सिंह ने किसान जुगेंद्र सिंह निवासी नगला भलरा तहसील सदर से ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से 8 हजार रूपए रिश्वत ले लिए। किसान जुगेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने एक जमीन खरीदी थी। जिसका दाखिल खारिज करना था। जमीन दाखिल खारिज करने के लिए जब वह लेखपाल से मिले तो लेखपाल ने उनसे पैसे की मांग की। किसान द्वारा पैसा लेखपाल को रिश्वत भी दी गई लेकिन लेखपाल ने काम नहीं किया। जिससे हाजिर होकर किस ने स्थानीय विधायक से मामले की शिकायत की। विधायक की शिकायत के बाद डीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया।
विधायक ने सीएम और डीएम से की शिकायत
फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल के पास किसान अपनी पीड़ा बताते हुए लेखपाल के कारनामों की भी पूरी कहानी बताई। जिसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और प्रमुख सचिव राजस्व के साथ जिलाधिकारी आगरा से मामले की शिकायत की। जिलाधिकारी आगरा ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच कराया तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद लेखपाल नाहर सिंह को निलंबित कर दिया गया।

Hindi News / Agra / लेखपाल ने किसान से ली 8 हजार रुपए ऑनलाइन रिश्वत, डीएम ने किया निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो