फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल के पास किसान अपनी पीड़ा बताते हुए लेखपाल के कारनामों की भी पूरी कहानी बताई। जिसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और प्रमुख सचिव राजस्व के साथ जिलाधिकारी आगरा से मामले की शिकायत की। जिलाधिकारी आगरा ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच कराया तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद लेखपाल नाहर सिंह को निलंबित कर दिया गया।