तीन चरणों में मिलेगा लाभ
योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराना आवश्यक है। इसे तीन चरणों में लागू किया जाएगा, जिसमें पहले चरण के दौरान सबसे अधिक लाभ दिया जाएगा। वहीं, दूसरे और तीसरे चरण में यह लाभ क्रमशः कम होता जाएगा। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को अपने बकाए का शीघ्र भुगतान करने का अवसर दिया गया है। यदि वे योजना के शुरुआती चरण में सक्रिय होकर अपना बकाया चुकाते हैं, तो उन्हें अधिकतम छूट का लाभ मिलेगा। योजना उन उपभोक्ताओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो अपने बकाए का निपटारा करना चाहते हैं।
किसे कितना मिलेगा लाभ
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को सबसे अधिक लाभ दिया जा रहा है। योजना के पहले चरण में, यदि उपभोक्ताओं का मूल बकाया सितंबर 2024 तक 5,000 रुपये या उससे कम है और वे एकमुश्त भुगतान करते हैं, तो उन्हें सरचार्ज में 100% छूट मिलेगी।
10 किश्तों में भुगतान पर सरचार्ज में 75% की छूट
हालांकि, अगर उपभोक्ता इस बकाए को 10 किश्तों में चुकाते हैं, तो उन्हें सरचार्ज में 75% की छूट का लाभ मिलेगा। वहीं, जिन उपभोक्ताओं का मूल बकाया 5,000 रुपये से अधिक है, वे पहले चरण में एकमुश्त भुगतान करने पर पूरे सरचार्ज में छूट प्राप्त कर सकते हैं। यदि ये उपभोक्ता 10 किश्तों में भुगतान करना चुनते हैं, तो उन्हें सरचार्ज में 60% छूट दी जाएगी। दूसरे और तीसरे चरण में छूट की दर क्रमशः घटाई जाएगी, इसलिए उपभोक्ताओं को पहले चरण में भुगतान कर योजना का अधिकतम लाभ उठाने की सलाह दी गई है।
इनको भी मिलेगा फायदा
जो घरेलू उपभोक्ता एक किलोवाट से अधिक भार का उपयोग करते हैं, उन्हें पहले चरण में एकमुश्त भुगतान करने पर सरचार्ज में 60% तक की छूट मिलेगी। वहीं, जो उपभोक्ता चार किश्तों में भुगतान करना चाहते हैं, उन्हें सरचार्ज में 50% की छूट प्राप्त होगी।सके अलावा, निजी संस्थानों के 70 कनेक्शन पर विभाग का एक करोड़ रुपये का मूल बकाया और 37 लाख रुपये का सरचार्ज बकाया है। इन संस्थानों को भी पहले चरण में 60% छूट का लाभ मिलेगा।कॉमर्शियल श्रेणी के 6,700 उपभोक्ताओं पर विभाग का कुल बकाया 8.5 करोड़ रुपये है, जबकि सरचार्ज राशि 1.7 करोड़ रुपये है। इन उपभोक्ताओं को भी पहले चरण में एकमुश्त भुगतान करने पर 60% सरचार्ज छूट का लाभ मिलेगा। यह योजना उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छा अवसर है, जिससे वे अपने बकाए को कम करके लाभ उठा सकते हैं। स्थायी विच्छेदन वालों को भी फायदा
जिन उपभोक्ताओं ने अपना कनेक्शन स्थायी रूप से विच्छेदित करा दिया है। उनको इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराना होगा। इसमें तय तिथि तक दी गई योजना में सशर्त लाभ दिया जाएगा। जिन मामलों में वाद लंबित है, उनको वाद वापस लेने पर तय शर्तों के साथ फायदा दिया जाएगा। जिनकी आरसी जारी हो चुकी है, उनको भी लाभ प्रदान किया जाएगा। भुगतान के लिए श्रेणी के अनुसार किश्त में भुगतान की सुविधा भी प्रदान की गई है।