उत्तर प्रदेश के आगरा पुलिस की वांटेड सूची में शामिल करणी सेना के ओकेंद्र राणा ने कहा कि सांसद कहते हैं माफी नहीं मांगेंगे। आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि 12 तारीख को ऐसा इलाज करूंगा कि यह हमेशा याद रखोगे। यह लड़ाई 12 तारीख को खत्म नहीं होगी। आगे भी चलती रहेगी। यह लड़ाई तब तक चलती रहेगी। जब तक घुटने टेक कर राणा सांगा के सामने माफी ना मांगोगे। जो नेता इनका समर्थन कर रहे हैं। उनका भी इलाज किया जाएगा। सबकी खाल उतारेंगे। यह देश औरंगजेब, बाबर, अकबर को मानने वालों का नहीं है। यह देश लुटेरों जिहादियों का नहीं है। यह देश भगत सिंह, भगवान श्री राम, भगवान श्री परशुराम, राणा सांगा का है।
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने क्या कहा था?
सपा सांसद रामजीलाल सुमन के संसद में दिए गए बयान के बाद लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा था कि बाबर को लाने वाला राणा सांगा है। जिसने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को बुलाया था। मुसलमान बाबर की औलाद है तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। रामजीलाल सुमन के इस बयान के बाद लोगों में आक्रोश है।