scriptआगरा में नाम पूछकर युवक की हत्या का दावा, पुलिस ने बताई वायरल वीडियो की सच्‍चाई | Asked his name in Agra and shot him, said… if he does not take revenge of 26, then he is not a son of Mother India | Patrika News
आगरा

आगरा में नाम पूछकर युवक की हत्या का दावा, पुलिस ने बताई वायरल वीडियो की सच्‍चाई

आगरा के बसई चौकी इलाके में एक नॉनवेज शॉप पर काम करने वाले युवक को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के समय शॉप पर मौजूद एक और युवक को भी गोली छूते हुए निकल गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।

आगराApr 25, 2025 / 12:24 pm

anoop shukla

यूपी के आगरा में स्कूटी सवार 3 युवकों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सीने में गोली लगने से युवक जमीन पर गिरा पड़ा। उसे बचाने के लिए उसका साथी आया तो हमलावरों ने उसको भी गोली मार दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दावा किया गया कि गुलफाम से नाम पूछकर उसकी हत्या की गई। आगरा पुलिस ने इन दावों को निराधार और अफवाह बताया है।
यह भी पढ़ें

जौनपुर की एकता तिवारी का दावा, ‘पहलगाम हमले के संदिग्ध के साथ हुआ था झगड़ा, कुरान पढ़ने के लिए डाला था दबाव

26 का बदला 26 सौ न लिया, तो मैं भारत मां का पुत्र नहीं

गोली मारने की इस घटना के बाद एक वीडियो भी सामने आया, वीडियो में आरोपी ने कहा कि 26 का बदला अगर 26 सौ से नहीं लिया तो मैं भारत माता का पुत्र नहीं। आरोपी का नाम मनोज चौधरी बताया जा राह है। उसी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। यह पूरी घटना ताजगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बुधवार की रात लगभग 12 बजे हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया।

नाम पूछकर हमलावर ने मारी गोली

ताजगंज थाना क्षेत्र के नुनिहाई निवासी सैफ अली ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, “वह और गुलफाम रेस्टोरेंट बंद ही कर रहे थे तभी एक स्कूटी पर सवार होकर तीन लोग आए। दुकान के आगे स्कूटी खड़ी करने के बाद उसमे से दो लोग गुलफाम के पास गए और बातचीत करने लगे। इस दौरान उनमें से एक ने तमंचे से गुलफाम को गोली मार दी। गोली लगने के बाद गुलफाम जमीन पर गिर गया। मैं जैसे ही वहां पहुंचा उन्होंने मेरे ऊपर फायरिंग की।मैं किसी तरह बच गया। इसके बाद हमलावार असलहा लहराते हुए भाग गए।

गोली की आवाज सुन बाहर निकले लोग, आरोपी फरार

फायरिंग की आवाज सुन हमलवारों के भागने के बाद आसपास के लोग बाहर निकले। आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, पुलिस ने पहुंचकर गुलफाम को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने गुलफाम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।इस घटना के संबंध में पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमें बनाई हैं।

Hindi News / Agra / आगरा में नाम पूछकर युवक की हत्या का दावा, पुलिस ने बताई वायरल वीडियो की सच्‍चाई

ट्रेंडिंग वीडियो