रविवार को कानपुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां तापमान 6.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा लखनऊ, आगरा और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों में भी तापमान में गिरावट देखी गई। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है। घने कोहरे और शीतलहर के चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
यूपी के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कल यानी 22 दिसंबर के लिए प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक, पश्चिमी यूपी के जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। IMD ने अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज में बारिश होने की संभावना जताई है।
एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ?
अगले 48 घंटों के दौरान, पहले पछुआ फिर उसके बाद 23 दिसंबर से पुरवाई चलेगी। अगले दो दिन पछुआ के असर से प्रदेश में रात के पारे में 1 डिग्री तक की गिरावट आएगी। साथ ही, 23 के बाद 26 से 28 दिसंबर को भी बारिश के आसार हैं।