scriptदीदी! मुझे पैसे भेज दो नहीं तो पति…आखिरी कॉल के बाद हमेशा के लिए खामोश हो गई शिवानी! | Patrika News
आगरा

दीदी! मुझे पैसे भेज दो नहीं तो पति…आखिरी कॉल के बाद हमेशा के लिए खामोश हो गई शिवानी!

यूपी के आगरा में युवक ने पत्नी हत्या कर दी। इतना ही नहीं वह 3 दिन तक शव के साथ कमरे में सोया भी। जब पत्नी की बड़ी बहन घर पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

आगराApr 02, 2025 / 07:20 am

Aman Pandey

Women crime File, up crime, murder, agra murder
नाई की मंडी के सुंदर पाड़ा क्षेत्र में युवक ने पत्नी की गला रेतकर और हाथ की कलाई काटकर हत्या कर दी। वह तीन दिन तक शव के साथ कमरे में रहा। सास-ससुर और ननद वारदात ने वारदात की जानकारी के बाद भी पुलिस को सूचना नहीं दी। मृतका की बड़ी बहन के जब घर पहुंची तो हत्या का राज खुला। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

दहेल के लिए टॉर्चर करते थे ससुराली

मध्य प्रदेश के रायसेन की शिवानी उर्फ पार्वती (21) बड़ी बहन गीता के साथ लोहामंडी के राज नगर में रह रही थी। मां की मौत हो गई थी। इसी बीच उसकी नाई की मंडी सुंदरपाड़ा के शक्ति कुमार से दोस्ती हो गई। ढाई साल पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। बहन गीता के मुताबिक, शिवानी के ससुराल वाले आए दिन उसे दहेज को प्रताड़ित करते थे। शक्ति नशे का आदि था। वह आए दिन शिवानी से नेश के लिए पैसे मांगता था और नहीं देने पर झगड़ा करता था। अभी 15 दिन पहले भी उसने शिवानी से झगड़ा किया था।

विवाद के बाद भाई के घर चली गई थी शिवानी

लड़ाई के बाद शिवानी अपने भाई के पास रायसेन चली गई थी। बुधवार को शक्ति भी वहां पहुंचा और माफी मांग कर वापस ले आया। गुरुवार को शिवानी कैला देवी पदयात्रा पर गई। पीछे से शक्ति भी पहुंच गया। शनिवार को शिवानी ने उन्हें फोन किया। उसने पति के परेशान करने की बात बोलकर रुपये मांगे। इस पर उन्होंने एक हजार रुपये दे दिए। इसके बाद शिवानी से बात नहीं हुई। तीन दिन तक सुंदरपाड़ा के परिचितों से संपर्क किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें

अमरोहा में युवक-युवती का तमंचा वाला वीडियो वायरल, डांस करते हुए दिखाया अवैध हथियार

कमरे में बेड पर खून से सना मिला शव

जानकारी न होने पर सोमवार रात को आठ बजे सुंदरपाड़ा पहुंच गई। शक्ति की बहन सुषमा ने भाई और भाभी के न होने का बहाना बनाया। शक होने पर सीढ़ियां चढकर दूसरी मंजिल पर बने शक्ति के कमरे में पहुंची। अंदर घुसते ही शिवानी का खून से सना शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था।

Hindi News / Agra / दीदी! मुझे पैसे भेज दो नहीं तो पति…आखिरी कॉल के बाद हमेशा के लिए खामोश हो गई शिवानी!

ट्रेंडिंग वीडियो