हाईकोर्ट पहुंचा वरिष्ठ अधिवक्ता महताब सिंह को 10 घंटे घर में नजरबंद करने का मामला पुलिस के गले की फांस बन गया है। डीसीपी सिटी को हाईकोर्ट में मंगलवार को हाजिर होना है। प्रयागराज के लिए रवाना होने से पहले वह दो दरोगाओं को निलंबित करके गए हैं। डीसीपी सिटी के साथ एसीपी हरीपर्वत भी प्रयागराज गए हैं। हाईकोर्ट ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर से जवाब मांगा था। साथ ही आदेश करने वाले डीसीपी को तलब किया था।
आगरा•Mar 18, 2025 / 08:18 am•
Aman Pandey
Hindi News / Agra / पुलिस के गले की फांस बना अधिवक्ता को नजरबंद करना, डीसीपी की हाजिरी से पहले 2 दरोगा निलंबित