अति उत्साह में लगा दिए नारे !
पहलगांव हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान पर जो कार्रवाई की गई उसके लिए पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में रविवार को आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी। इस तिरंगा यात्रा में शामिल लोग अति उत्साह में आ गए और गर्मी भी बहुत थी। इस दौरान इनकी जुबान इतनी फिसल गई कि पाकिस्तान मुर्दाबाद की जगह इन्होंने अतिउत्साह में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा दिए। इस गलती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इन लोगों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।
वीडियो जारी कर देशवासियों से मांगी माफी
ये तिरंगा यात्रा अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के उपाध्यक्ष अर्जुन विज की ओर से निकाली जा रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद अर्जुन विज ने वीडियो जारी करके सार्वजनिक रूप से इस गलती पर माफी मांगी। उन्होंने वीडियो जारी करके कहा कि कार्यकर्ताओं से गलती से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग गए। इसके लिए वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि, ” हम और हमारा संगठन लंबे समय से देश और हिंदुत्व के लिए काम कर रहा है। इस तिरंगा यात्रा में जो गलती हुई है उसके लिए वह देश की जनता से क्षमा मांगते हैं”