scriptपश्चिमी विक्षोभ का तांडव शुरू! यूपी में येलो अलर्ट, गरज-चमक के साथ होगी बारिश, गिरेंगे ओले | Weather has changed, these districts of UP will witness rain with thunder and lightning, hailstorms, weather department alert | Patrika News
आगरा

पश्चिमी विक्षोभ का तांडव शुरू! यूपी में येलो अलर्ट, गरज-चमक के साथ होगी बारिश, गिरेंगे ओले

Rain Today: मौसम विभाग ने 4 अप्रैल लिए यूपी, बिहार समेत 17 राज्यों में आंधी और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। यूपी और झारखंड में बारिश के साथ ओले भी गिरने का पूर्वानुमान है।

आगराApr 04, 2025 / 02:32 pm

Aman Pandey

CG Weather Update: बदलेगा मौसम का मिजाज! इस तारीख से कई जिलों में होगी बारिश, IMD ने दी चेतावनी
UP Weather Alert: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 4 अप्रैल को यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान है। इसको लेकर मौसम विभाग ने यूपी में येलो अलर्ट घोषित किया है।

30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी

पश्चिमी हवाओं के गठजोड़ से यूपी के मौसम में बदलाव जारी है। मौसम विभाग ने आज 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 4 अप्रैल को गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इस दौरान 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। 5 अप्रैल को बादलों की आवाजाही रहेगी। कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। इससे तापमान में 2-3°C की गिरावट की संभावना है। 6 अप्रैल बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी।

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

मौसम विभाग के मुताबिक, 3 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। यही वजह है कि बुधवार से मौसम में बदल गया। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा समय तक नहीं रहने वाला है। लेकिन जिन इलाकों में इसका असर है, वहां बारिश के साथ-साथ ओले भी गिर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

जीएनएम कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, यूपीजीईटी परीक्षा से होगा दाखिला

इन जिलों बारिश का अलर्ट

मथुरा, हाथरस, आगरा, बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, जालौन, हमीरपुर महोबा, झांसी, ललितपुर ।

Hindi News / Agra / पश्चिमी विक्षोभ का तांडव शुरू! यूपी में येलो अलर्ट, गरज-चमक के साथ होगी बारिश, गिरेंगे ओले

ट्रेंडिंग वीडियो