शहर पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने शनिवार सुबह पुलिस आयुक्त कार्यालय में थानों के पीआई, एसीपी से लेकर डीसीपी, एडिशनल सीपी, जेसीपी स्तर के अधिकारियों से बैठक की। इसमें शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा निकले इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।मलिक ने बताया कि बैठक में अधिकारियों से कहा है कि रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान कोई सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा ना हो उसका विशेष ध्यान रखें। दरियापुर, शाहपुर इलाके में निकलने वाली शोभायात्राओं पर विशेष ध्यान रख रहे हैं। एक एसआरपीएफ की कंपनी भी डीजीपी से मांगी है। 15 कंपनियां पहले से तैनात हैं।
एडिशनल कमिश्नर, स्थानीय उपायुक्त खुद इलाके में तैनात रहकर शोभायात्रा पर नजर रखेंगे। क्राइम ब्रांच की टीमें भी तैनात रहेंगी। सूत्रों के तहत शोभायात्राओं को देखते हुए ट्रैफिक की समस्या ना हो इसके लिए जरूरी डायवर्जन भी घोषित किए जाएंगे।
दो दिन से क्राइम ब्रांच की पेट्रोलिंग, ड्रोन से भी नजर
क्राइम ब्रांच की टीमें दो दिनों से शाहपुर और दरियापुर के संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही हैं। ड्रोन के जरिए भी इस इलाके में नजर रखी जा रही है। रामनवमी पर भी शोभायात्राओं पर नजर रखने में ड्रोन का उपयोग किया जाएगा। मलिक ने कहा कि सीसीटीवी और बॉडीवॉर्न कैमरों का भी उपयोग किया जाएगा।