मनसुख को कुछ समय से शंका थी कि ललिता के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध हैं। यह बात उसे पसंद नहीं आई। ऐसे में उसने दो अप्रैल की सुबह ललिता के घर जाकर उसके गले और सिर पर चाकू व लोहे केे सरिया से वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।
मृतका के भाई ने दर्ज कराई एफआईआर
इसे घर से भागते देख एक व्यक्ति ने देख लिया और ललिता के भाई प्रविण को इसकी सूचना दी। ललिता के घर पहुंचे उसके भाई ने देखा कि उसकी बहन लहूलुहान हालत में मृत अवस्था में घर में पड़ी थी। घर के बाहर काफी भीड़ थी। ललिता के भाई प्रविण की शिकायत पर बावला पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी मनसुख को गिरफ्तार कर लिया है।