एसएमसी के उपाधीक्षक के टी कामरिया के अनुसार गुजरात में राजस्थान,पंजाब, गोवा से विदेशी शराब को गुजरात में भेजा जाता है। इसमें राजस्थान के एक गिरोह के 9 बुटलेगर वडोदरा शहर, अहमदाबाद ग्रामीण क्षेत्र, मोरबी, राजकोट जिले में संगठित गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर राजस्थान से विदेशी शराब को गुजरात के इन जिलों में भेजते हैं। इनके विरुद्ध कई मामले भी दर्ज किए जा चुके हैं। जिसे देखते हुए वडोदरा शहर पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमर से इस गिरोह के विरुद्ध गुजसीटोक के तहत कार्रवाई करने की मंजूरी ली गई।
मंजूरी मिलने पर एसएमसी के एडमिन पीआई आर जी खांट ने राजस्थान के इस गिरोह के 9 सदस्य और गुजरात के अन्य चार सदस्य सहित 13 के विरुद्ध 10 मई को गुजसीटोक के तहत एसएमसी में एफआईआर दर्ज की है। कार्रवाई करते हुए गिरोह के गुजरात के चार में से दो सदस्यों को पकड़ लिया है। इसमें अहमदाबाद के ईसनपुर क्षेत्र में स्नेहकुंज सोसायटी निवासी छबीनाथ सिंह उर्फ छबीलनाथ उर्फ प्रदीप राजपूत और वडोदरा शहर के वाघोडिया इलाके में नालंदा पानी की टंकी के पास स्लम क्वाटर्स में रहने वाले रवि उर्फ जिगो चामडो माछी शामिल हैं। इन दोनों को रविवार (11मई) को गिरफ्तार किया। बीते तीन महीनों में गुजसीटोक के तहत एसएमसी की ओर से यह तीसरी एफआईआर दर्ज की गई है।
दोनों आरोपियों का 19 तक का रिमांड मंजूर
एसएमसी ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वडोदरा में प्रिंसिपल एंड डिस्टि्रक्ट सेशन्स जज (गुजसीटोक कोर्ट के स्पेशल जज) के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों का 19 मई तक का रिमांड मंजूर किया है।