खोखरा में कपड़े के गोदाम में भीषण आग, कोई हताहत नहीं
20 गाडि़यों ने मौके पर पहुंचकर पाया काबू


खोखरा में आग पर काबू पाते फायर ब्रिगेड की टीम।
अहमदाबाद शहर के खोखरा क्षेत्र स्थित अनुपम सिनेमा के निकट शरणम-5 में चौथी मंजिल पर एक बड़ी दुकान (गोदाम) में गुरुवार को आग लग गई। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 20 गाडि़यों के साथ पहुंचे फायरब्रिगेड के काफिले ने आग पर काबू पाया।फायर ब्रिगेड के अनुसार अनुपम सिनेमा के निकट स्थित शरणम-5 में चौथी मंजिल पर यह हादसा हुआ था। दुकान को कपड़े के गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाडि़यों के साथ दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग और विकराल होती चली गई। इसके बाद फायरब्रिगेड की और गाडि़यों को बुलाया गया। लगभग 20 वाहन और 50 दमकल कर्मियों ने आग पर पानी का छिड़काव किया। इसके बाद भी कपड़ों से धुंआ निकलना बंद नहीं हुआ। धुंआ इतना था कि कूलिंग करने की प्रक्रिया में रात तक फायरब्रिगेड की टीम लगी रही। इस घटना में धुंआ का गुबार आसमान में छाया रहा। आग के स्पष्ट कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Hindi News / Ahmedabad / खोखरा में कपड़े के गोदाम में भीषण आग, कोई हताहत नहीं