मनपा के खिलाफ प्रदर्शन
शहर के कालावड रोड स्थित कोटेचा चौक पर गुरुवार को गुजरात प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष नरेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मनपा के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने चक्काजाम किया। एनएसयूआई ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सिटी बसों के कारण ऐसी दुर्घटनाएं न हों और लोगों की जान न जाए इसके लिए हर सिटी बस की फिटनेस की जांच कराने की मांग की।साथ ही चालकों की फिटनेस और स्वास्थ्य जांच कराने, लाइसेंस की जांच कराने, चालकों की भर्ती के लिए उचित नियम बनाने, ठेके पर देने के लिए टेंडर में कथित धांधली की जांच कराने और इसमें भाजपा नेताओं की सिफारिश के बारे में जांच कराने तथा जिम्मेदार अधिकारियों और इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। सिटी बस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की भी मांग की। विरोध प्रदर्शन कर रहे और तख्तियां दिखा रहे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।