scriptAjmer Double Murder: सोशल मीडिया पर ऑफर चलाया तो मीट शॉप के मालिक को दी दर्दनाक मौत, दुकान में घुसकर घोंपा चाकू | Ajmer Double Murder Case After Dispute Over Low Price Chicken Offer In Pakiza Meat Shop | Patrika News
अजमेर

Ajmer Double Murder: सोशल मीडिया पर ऑफर चलाया तो मीट शॉप के मालिक को दी दर्दनाक मौत, दुकान में घुसकर घोंपा चाकू

Dispute On Ajmer Meat Shop: उन्होंने मीट शॉप पर पहुंचते ही हमला बोल दिया। दिनदहाड़े सड़क पर दोनों गुटों में हुए खूनी संघर्ष को सैकड़ों लोगों ने देखा लेकिन कोई बीच-बचाव को नहीं आया।

अजमेरJul 16, 2025 / 11:04 am

Akshita Deora

मीट शॉप पर झगडते दो गुट (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Crime News: अजमेर के ब्यावर रोड स्थित किसान भवन के सामने पाकीजा मीट शॉप पर मंगलवार दोपहर हुए खूनी संघर्ष को दोनों पक्षों में 28 साल पुरानी रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि 15 साल पूर्व दोनों पक्षों में सुलह हो गई थी। लेकिन दो दिन पहले सोशल मीडिया पर हुई आपसी कहासुनी ने मंगलवार को फिर से पुरानी दुश्मनी को भड़का दिया। कहासुनी के बाद सुलह की आड़ में हमले के इरादे से पहुंचे लोग अपने साथ तलवार, बेसबॉल के डंडे और कांच की बोतलों से भरे कट्टे लेकर आए थे। उन्होंने मीट शॉप पर पहुंचते ही हमला बोल दिया। दिनदहाड़े सड़क पर दोनों गुटों में हुए खूनी संघर्ष को सैकड़ों लोगों ने देखा लेकिन कोई बीच-बचाव को नहीं आया।

संबंधित खबरें

Ajmer Chiken Shop Dispute
अस्पताल से मृतको के शव को मोर्चरी ले जाते हुए (फोटो: पत्रिका)

सोशल मीडिया पर यूं बढ़ी बात…

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में आया कि खानपुरा के मीट व्यवसायी इमरान कुरैशी व शब्बीर अहमद ने अपनी पाकीजा मीट शॉप पर गत दिनों 180 रुपए किलो में बिकने वाले चिकन की रेट तोड़कर 130 कर दी। रेट बिगाड़ने को लेकर अहसान कुरैशी व इमरान में सोशल मीडिया पर कहासुनी हुई। अहसान का आरोप है कि इमरान उसके छोटे भाई युनुस को कॉल कर धमका रहा था कि बकरा मंडी आना तब देखेंगे। खानपुरा निवासी शाहनवाज (मृतक) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बीस घंटे पहले एक दूसरी पोस्ट डाली।
Ajmer Chiken Shop Dispute
अस्पताल की कैजुअल्टी के मुख्य द्वार पर तैनात भारी पुलिस जाप्ता (फोटो: पत्रिका)

इसमें पाकीजा मीट शॉप पर 130 रुपए किग्रा वाली रेट तोड़कर जल्द 99 में करने का ऑफर दिया था। इस पोस्ट के बाद दोनों पक्षों में पहले सोशल मीडिया और फिर कॉल पर विवाद हुआ। दोनों गुटों ने सोमवार रात को अगले दिन मंगलवार सुबह बकरा मंडी में देखने की धमकी दी थी। मंगलवार को बकरा मंडी में भी तनाव का माहौल रहा।
दोनों गुट में टकराव के हालात को देखते हुए कुछ लोगों ने समझौते की पहल की। समझौते के लिए सोगरान मोहल्ला निवासी इमरान, एहसान कुरैशी अपने साथियों के साथ पाकीजा मीट श़ॉप पहुंचे। जहां बात बिगड़ने पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इधर, इमरान, एहसान कुरैशी के साथी पहले से बेसबॉल के डंडे, धारदार हथियार और कांच की बोतलें लेकर तैयार थे। इमरान व शाहनवाज के गिरते ही हमलावर भाग निकले।

1997 में विवाद, बाद में राजीनामा

Ajmer Chiken Shop Dispute
घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ (फोटो: पत्रिका)

पड़ताल में आया कि इमरान कुरैशी और शब्बीर अहमद का परिवार भी पन्नीग्राम चौक स्थित देशवाली मोहल्ले में रहते थे जबकि मोहम्मद अली, अल्लाबक्श और अब्दुल अली का परिवार सोरग्रान मोहल्ले में रहता आ रहा है। दोनों मीट व्यवसायी परिवारों में 1997 में सोमलपुर बकरा मंडी में विवाद हुआ था। तब इमरान कुरैशी व शाहनवाज के परिवार से सलाम को गम्भीर चोट आई थी। जबकि मोहम्मद अली के परिवार के चार सदस्य जख्मी हुए थे। हालांकि प्रकरण में साल 2010 में दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था।

दुकान पर लगे हैं 6 सीसीटीवी कैमरे

Ajmer Chiken Shop Dispute
पूछताछ करते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ (फोटो: पत्रिका)

पाकीजा मीट शॉप पर लगे 6 सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर जब्त की है। पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया। फोरेंसिक साइंस लेब व कार्यप्रणाली शाखा ने घटनास्थल पर मिले खून, बेसबॉल के डंडे, कांच की बोतल समेत कई साक्ष्य उठाए।

छावनी बना अस्पताल

Ajmer Chiken Shop Dispute
अस्पताल के बाहर मौजूद लोगों की भीड़ (फोटो: पत्रिका)

खूनी संघर्ष के बाद दोनों गुटों के जेएलएन अस्पताल पहुंचने पर आपातकालीन इकाई में तनाव का माहौल हो गया। टकराव की स्थिति को देखते हुए क्रिश्चियन गंज थानाप्रभारी अरविन्द सिंह चारण, अलवरगेट थानाप्रभारी नरेन्द्रसिंह जाखड़, दरगाह थानाप्रभारी दिनेश जीवनानी, सदर कोतवाली थानाधिकारी सुनील बेड़ा जाप्ते के साथ पहुंचे। एएसपी हिमांशु जांगिड़ ने हमलावरों में शामिल एहसान व युनुस समेत चार जनों को पुलिस निगरानी में ले लिया। वहीं बड़ी संख्या में खानपुरा व सोरग्रान मोहल्ले से मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंच गए।

घात लगाकर किया हमला

घायल सलमान ने बताया कि आरोपियों ने चिकन के रेट कम करने पर 14 जुलाई की रात को उसको कॉल करके अपशब्द कहे। आरोपियों ने ललकारते हुए रात में डिग्गी बाजार तक बुलाया था। इसके बाद मंगलवार को हमलावरों के पिता उनकी दुकान पर बातचीत करने आए। उनके साथ आए उनके बच्चों ने घात लगाकर दुकान पर हमला किया। हमलावरों में 15 से 20 लोग शामिल थे।
Ajmer Chiken Shop Dispute
वायरल वीडियों में ब्यावर रोड स्थित मीट शॉप पर झगडते दो गुट (फोटो: पत्रिका)

सड़क पर फैला खून और कांच के टुकड़े

किसान भवन के सामने घटना स्थल पर सड़क पर काफी दूर तक खून फैला हुआ मिला। इसके अलावा बेसबॉल के डंडे, कांच के टुकड़े, साबुत बोतल, लोहे के पाइप बरामद किए गए।
प्रारंभिक पड़ताल में दोनों पक्ष मीट व्यवसाय से जुड़े है। चिकन की रेट को लेकर पहले सोशल मीडिया पर विवाद हुआ। फिर आपसी कहासुनी के पश्चात मंगलवार दोपहर खूनी संघर्ष हुआ। इसमें दो जनों की मृत्यु हो गई जबकि अन्य जख्मी है। प्रकरण में पुलिस अनुसंधान किया जा रहा है।
रवीश सामरिया, थानाप्रभारी रामगंज

Hindi News / Ajmer / Ajmer Double Murder: सोशल मीडिया पर ऑफर चलाया तो मीट शॉप के मालिक को दी दर्दनाक मौत, दुकान में घुसकर घोंपा चाकू

ट्रेंडिंग वीडियो