scriptप्रेम संबंधों के कारण सिंगर ने गर्भवती पत्नी का घोंटा गला, गर्लफ्रेंड से रचानी थी शादी, 5 साल पहले माताजी के मंदिर में हुई थी मुलाक़ात | Bhajan Singer Killed Pregnant Wife In Love Affair Update GF Sent To Jail And Husband On Remand | Patrika News
अजमेर

प्रेम संबंधों के कारण सिंगर ने गर्भवती पत्नी का घोंटा गला, गर्लफ्रेंड से रचानी थी शादी, 5 साल पहले माताजी के मंदिर में हुई थी मुलाक़ात

Pregnant Wife Murder Case Update: खुलासा किए जाने के बाद दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, आरोपी महिला रेखा को जेल भिजवा दिया वहीं आरोपी शिवजी को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

अजमेरApr 21, 2025 / 01:33 pm

Akshita Deora

Ajmer Crime News: अजमेर के सराधना डोडियाना गांव में गर्भवती महिला शोभा देवी की गला घोंटकर हत्या के मामले में रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त गमछा साफी तथा आरोपी का मोबाइल बरामद कर लिया है। घटनास्थल की तस्दीक भी की। खुलासा किए जाने के बाद दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, आरोपी महिला रेखा को जेल भिजवा दिया वहीं आरोपी शिवजी को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
murder
गत 14 अप्रेल को डोडियाना में शोभा देवी की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना मिली। पुलिस को शव के मुंह से खून और जीभ बाहर निकली मिली। गले पर नीले निशान थे। महिला गर्भवती थी। मामला संदिग्ध लगने पर मोबाइल फोरेंसिक यूनिट से जांच करवाई गई। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से जेएलएन अस्पताल अजमेर में करवाया गया। इसके बाद 15 अप्रेल को मृतका के पिता अमराराम ने थाने में रिपोर्ट दी।
उन्होंने बेटी की हत्या का शक उसके पति शिवजी और उसकी प्रेमिका रेखा पर जताने पर जांच शुरू की। टीम ने 24 घंटे में हत्या की साजिश का खुलासा कर मुय आरोपी शिवजी और उसकी प्रेमिका रेखा को गिरफ्तार कर लिया। शिवजी भजन गायक है। उसकी रेखा से मुलाकात करीब 5 साल पहले माताजी के मंदिर में हुई थी। दोनों में प्रेम संबंध बन गए। रेखा ने शादी के लिए पत्नी को रास्ते से हटाने की शर्त रखी।

Hindi News / Ajmer / प्रेम संबंधों के कारण सिंगर ने गर्भवती पत्नी का घोंटा गला, गर्लफ्रेंड से रचानी थी शादी, 5 साल पहले माताजी के मंदिर में हुई थी मुलाक़ात

ट्रेंडिंग वीडियो