scriptBijaynagar Blackmail Scandal : एसआईटी का होगा गठन, अवैध फंडिंग की जांच होगी तेज, आरोपियों की सम्पत्ति पर चलेगा बुलडोजर | Bijaynagar blackmail case: SIT will do a deep investigation, investigation of illegal funding will be intensified | Patrika News
अजमेर

Bijaynagar Blackmail Scandal : एसआईटी का होगा गठन, अवैध फंडिंग की जांच होगी तेज, आरोपियों की सम्पत्ति पर चलेगा बुलडोजर

Ajmer News : ब्लैकमेलिंग गैंग के सफाए की तैयारी, विधानसभा अध्यक्ष ने दिए कड़े निर्देश। जल्द होगी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, अपराधियों पर प्रशासन का शिकंजा कसने लगा।

अजमेरMar 02, 2025 / 08:37 am

rajesh dixit

Ajmer Bijainagar Blackmail Case Exposed Mastermind is Underground Read Ground Report
अजमेर। बिजयनगर ब्लैकमेल कांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस संगठित अपराध में मासूम और नाबालिग बच्चियों को फंसाने की साजिश रची गई, जिसका खुलासा होते ही हड़कंप मच गया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी के गठन के आदेश दिए हैं। आरोपियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने और उनकी फंडिंग की गहन जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। सवाल यह है कि इस रैकेट के पीछे कौन-कौन हैं? कौन इन्हें फंडिंग कर रहा था? एसआईटी की जांच क्या बड़े चेहरों का पर्दाफाश करेगी? रहस्य जल्द सामने आएंगे।!
विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बिजयनगर ब्लैकमेल कांड की गंभीरता को देखते हुए ब्यावर कलक्टर और एसपी को निर्देश दिए हैं कि इस मामले की विस्तृत जांच के लिए एसआईटी का गठन करें। आरोपियों की अवैध सम्पत्ति को जल्द हटाएं, आरोपियों को मिलने वाली फंडिंग की भी विशेष जांच करें ताकि प्रकरण में पर्दे के पीछे रहकर अवैध गतिविधियां चलाने वाले चेहरों को भी बेनकाब किया जा सके।
बिजयनगर ब्लैकमेल कांड की जांच एवं अन्य मांगों को लेकर सर्व समाज संघर्ष समिति बिजयनगर ने शनिवार को अजमेर अध्यक्ष रमेश सोनी के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष देवनानी के निवास पर मुलाकात की। समिति ने देवनानी को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया और गहन जांच के लिए एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) गठित करने का आग्रह किया। समिति ने बताया कि यह पूरा मामला एक संगठित अपराध का है और इसमें योजनाबद्ध रूप से मासूम और नाबालिग बच्चियों को फसाने की साजिश रची गई है। पुलिस इस मामले की विशेष जांच करे तो परतें खुल सकती हैं।
इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने ब्यावर कलक्टर और पुलिस अधीक्षक से बातचीत की। उन्होंने निर्देश दिए कि मामले की जांच के लिए यथाशीघ्र एसआईटी का गठन करें। इस कांड में नामजद शेष आरोपियों के खिलाफ शीघ्र गिरफ्तारी की प्रक्रिया को तेज किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जांच के दायरे को और विस्तृत करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि आरोपियों को फंडिंग कहां से हो रही थी। इस पर व्यापक और गहन जांच की जाए।

आरोपियों के अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर

विधान सभा अध्यक्ष ने यह भी निर्देशित किया कि आरोपियों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को तुरंत ध्वस्त किया जाए, ताकि इस तरह के अपराधों पर रोक लगाई जा सके और कानून का पालन सुनिश्चित हो सके। देवनानी ने यह भी कहा कि प्रशासन इस मामले में पूरी गंभीरता से कार्रवाई करेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Hindi News / Ajmer / Bijaynagar Blackmail Scandal : एसआईटी का होगा गठन, अवैध फंडिंग की जांच होगी तेज, आरोपियों की सम्पत्ति पर चलेगा बुलडोजर

ट्रेंडिंग वीडियो