scriptअजमेर दरगाह में CM भजनलाल की ओर से आज पेश होगी चादर, पाक जायरीन के जत्थे को लेकर अलर्ट मोड़ पर प्रशासन | CM Bhajan Lal will present a chadar at Ajmer Dargah today group of Pakistani pilgrims | Patrika News
अजमेर

अजमेर दरगाह में CM भजनलाल की ओर से आज पेश होगी चादर, पाक जायरीन के जत्थे को लेकर अलर्ट मोड़ पर प्रशासन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से आज अजमेर दरगाह में चादर पेश की जाएगी।

अजमेरJan 07, 2025 / 12:08 pm

Lokendra Sainger

ajmer dargah

ajmer dargah

Ajmer Urs 2025: अजमेर में ख्वाजा साहब के 813वां उर्स में मजार शरीफ पर आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से चादर पेश की जाएगी। कुछ दिनो पहले पीएम मोदी ने भी ख्वाजा की शान में चादर पेश की थी। सोमवार को मुख्यमंत्री ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद मेवाती की अगुवाई के प्रतिनिधिमंडल को चादर सौंपी। जिसकी जियारत खादिम सैयद अफशान चिश्ती कराएंगे।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान से चादर पेश करने पहुंचे जायरीन

वहीं, ख्वाजा साहब के 813वां उर्स में शिरकत करने और पाक सरकार की तरफ से चादर पेश करने के लिए पाकिस्तान जायरीन का जत्था सोमवार को स्पेशल ट्रेन से अजमेर पहुंचा। इसके तहत पाक जायरीन अपनी मर्जी से सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल कैंपस से बाहर नहीं आ-जा सकेंगे। उन्हें कैपस से बाहर आने से पहले निकासी द्वार पर पहचान पत्र से ‘पास’ बनवाना होगा। इसके बाद सीआईडी के जवान के साथ 2-3 के ग्रुप में दरगाह इलाके में भेजने की व्यवस्था की गई है।

खरगे की ओर से पेश होगी चादर

अजमेर दरगाह के सीएम भजनलाल शर्मा के चादर पेश करने से बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर चादर चढ़ाई जाएगी। कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी आज दोपहर 3.30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भेजी हुई चादर लेकर अजमेर शरीफ़ दरगाह पहुंचेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली एवं अन्य नेताओं के साथ दरगाह में चादर पेश की जायेगी।

सख्ती से निगरानी रखने के निर्देश

सोमवार सुबह पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(सीआईडी जोन) राजेश मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) हिमांशु जांगिड़ ने पाक जायरीन के लिए तैयार कैंपस का सुरक्षा के लिहाज से जायजा लिया। एसपी राणा व एएसपी मीणा ने पाक जायरीन की ड्यूटी में लगाए गए हथियारबंद जवान, वर्दीधारी व सिविल ड्रेस के अधिकारी और जवानों को संबोधित किया।
उनको पाक जायरीन की सुरक्षा के प्रति मुस्तैद रहने की नसीहत दी। पाक जायीरन के इधर-उधर जाने, संदिग्ध व्यक्ति से मेल-मुलाकात पर सख्ती से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। इससे पूर्व वंदिता राणा ने सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था देखी।

Hindi News / Ajmer / अजमेर दरगाह में CM भजनलाल की ओर से आज पेश होगी चादर, पाक जायरीन के जत्थे को लेकर अलर्ट मोड़ पर प्रशासन

ट्रेंडिंग वीडियो