षड्यंत्रपूर्वक बुलवाया अजमेर
भू-कारोबारी ललित से जमीन के सौदे में लेनदेन का विवाद होने पर अजमेर के जीवन गहलोत ने पुलिस को परिवाद दिया। पुलिसकर्मियों के साथ षड़यंत्र रचते हुए भू-कारोबारी ललित को शेष भुगतान लेने व खाटूश्याम दर्शन के बहाने बुलाया। ललित 7 मई को पत्नी के साथ बगरू स्थित होटल हाइवे में आकर ठहरा। जीवन हैडकांस्टेबल रामनिवास विश्नोई, सिपाही सीताराम मीणा और चन्द्रप्रकाश मीणा को लेकर बगरू पहुंचा। जहां पुलिसकर्मी उसको जबरन अपनी गाड़ी में बैठा दूसरे ढाबे पर लेकर आ गए। करीब ढाई घंटे तक उसे बैठाकर रखा।7 करोड़ में हुआ था सौदा
जानकारी अनुसार अजमेर के जीवन गहलोत ने यूपी नोएडा के भू-कारोबारी से नोएडा में जमीन का सौदा किया। सौदा 7 करोड़ में हुआ। गत 5 मई को जमीन खरीद-फरोख्त में दोनों पक्षों के बीच एग्रिमेंट हुआ। एग्रिमेंट पर जीवन गहलोत ने ललित को 25 लाख रुपए का अग्रिम भुगतान किया लेकिन एग्रिमेंट में सौदे की दस फीसदी रकम नहीं होने से एग्रिमेंट रजिस्टर्ड नहीं कराया गया। अजमेर लौटने पर जीवन को सौदा महंगा व अग्रिम भुगतान की रकम डूबने का अंदेशा होने पर भू-कारोबारी के खिलाफ 5 मई को सिविल लाइंस थाने में परिवाद देते हुए पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर षड़यंत्र रच दिया।यूं बिगड़ी बात
रकम जीवन को देने के बाद भी सिविल लाइंस थाना पुलिस ने ललित को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की ओर से ललित की पत्नी के साथ अभद्रता की बात भी सामने आई है। इसका जिक्र शिकायत में किया गया है। एसपी ने शिकायत का सत्यापन कराया तो प्रथमदृष्ट्या थाने के बाहर रकम का लेनदेन, भू-कारोबारी की शांतिभंग में गिरफ्तारी सामने आ गई।बाघ के हमले में रेंजर की मौत के बाद हरकत में आया विभाग, रणथंभौर में यहां पर्यटकों की एंट्री बंद
इनका कहना है
प्रकरण में पीड़ित की तरफ से शिकायत मिली थी। प्रथमदृष्ट्या शिकायत सही पाई गई। थानाप्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया है। प्रकरण में अनुसंधान सीओ(नॉर्थ) रूद्र प्रकाश शर्मा को सौंपा गया है।-वंदिता राणा, एसपी अजमेर