scriptपानी में सांप-बिच्छू का डर तो करंट का खतरा… अजमेर में लोगों ने घरों में ऐसे बिताई रात | Houses surrounded by water after heavy rain in Ajmer | Patrika News
अजमेर

पानी में सांप-बिच्छू का डर तो करंट का खतरा… अजमेर में लोगों ने घरों में ऐसे बिताई रात

Ajmer News : पानी के टैंक में गंदा पानी भर गया। बिजली बंद हो गई, रात में अंधेरा… डर ऐसा कि कहीं बिस्तर, सोफे पर सांप-बिच्छु बच्चों, बुजुर्गों को ना काट जाए… । राजस्थान पत्रिका की लाइव रिपोर्ट….

अजमेरJul 20, 2025 / 03:28 pm

Kamlesh Sharma

ajmer rain

फोटो पत्रिका

चन्द्र प्रकाश जोशी/अजमेर। पानी से घिरे घर, कमरों में डूबा सामान, सोफे-कुर्सी पर पैर ऊपर रख कर बैठे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग रात भर सो नहीं पाए। पानी में सांप-बिच्छू का डर तो करंट का खतरा…।
किचन में आटा डूब गया तो कहीं गैस चूल्हा समा गया। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में कुछ बुजुर्गों की हालत इस कदर खराब रही कि दोपहर तक खाना भी नसीब नहीं हो पाया। सिर्फ दरवाजे पर टकटकी.. में दर्द…भूख… खतरे से बचाव की उम्मीद थी।
अजमेर शहर में पिछले दो दिनों से ब्रह्मपुरी, वैशालीनगर क्षेत्र के वन विहार, शिव विहार, गुलमोहर और सेक्टर तीन क्षेत्र की कॉलोनी में सैकड़ों मकान पानी से घिरे हैं। पानी के टैंक में गंदा पानी भर गया। बिजली बंद हो गई, रात में अंधेरा… डर ऐसा कि कहीं बिस्तर, सोफे पर सांप-बिच्छु बच्चों, बुजुर्गों को ना काट जाए… । राजस्थान पत्रिका की लाइव रिपोर्ट….

केस 1 : घर में तीन फीट पानी, खाना भी नसीब नहीं

ब्रह्मपुरी निवासी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि ब्रह्मपुरी नाले का पानी पूरी कॉलोनी में भर रहा है। घर में रात से ही दो फीट तक पानी भर गया। अभी तक ना तो खाना बना है ना खाया है। हां पानी में खड़े रहने को मजबूर हैं। दूध नहीं है, सब्जियां नहीं है। प्रशासन से अभी तक कोई नहीं आया है।

केस 2 : किचन ही पानी में डूबी, नाश्ता ना खाना

ब्रह्मपुरी निवासी महिला राजेश शर्मा ने हा कि घर में पानी भरा है, बिजली बंद होने से मोटर लगाकर पानी भी नहीं निकाल सकते हैं। किचन में पानी भर गया है, आटा सब डूब गया। ना चाय पी ना दोपहर तक खाना खाया। यहां प्रशासन ने कुछ भी सामान नहीं पहुंचाया है। हम पति-पत्नी वृद्ध हैं। कोई मदद तो करे।

केस 3 : सांप-बिच्छु का खतरा, रातभर जागे

गुलमोहर कॉलोनी के निकट निवासी रोहित सिंह राठौड़ ने बताया कि कल से पानी से घिरे हैं। कमरों में पानी भरा है, सांप-बिच्छू का डर सता रहा है। कहीं पलंग पर नहीं आ जाए। परिजन की सुरक्षा का खतरा उत्पन्न हो गया है। खाना-पीना तो बाद की बात ही।

केस 4 : पानी से घर में हुआ काफी नुकसान

गुलमोहर कॉलोनी निवासी इन्दर सिंह चौधरी ने बताया कि करीब 40 साल से कॉलोनी में निवास कर रहे हैं। पहली बार इतना पानी भरा है। करीब 25 साल पहले भी नाव चली थी। जब से पाथ-वे की पाल बनी है तब से पानी भर रहा है। पानी से घर में काफी नुकसान हुआ है।

केस 5 : प्रशासन नहीं, बेटा जयपुर से चला आया

पानी से घिरे मकान के बाहर खड़े पराग माथुर ने बताया कि हम पति पत्नी रह रहे हैं। पानी भरने के बाद प्रशासन तो नहीं आया लेकिन बेटा जयपुर से गाड़ी लेकर आया है। खाने-पीने का सामान फिलहाल तो स्टॉक है। लेकिन पानी नहीं उतरा तो यह खत्म हो जाएगा।

केस 6 : रातभर जागते रहे कहीं पानी बढ़ ना जाए

बधिर स्कूल के पीछे सेक्टर तीन की निवासी भावना गोस्वामी ने बताया कि घर में तीन चार फीट पानी भर गया है। इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी अधिक बढ़ने का खतरा रात में बना हुआ था। डर था कि अभी पानी बढ़ गया तो प्रशासन निकालने थोड़े ही आएगा। हां नगर निगम की टीमें पंप लगाकर पानी निकाल रही हैं।

Hindi News / Ajmer / पानी में सांप-बिच्छू का डर तो करंट का खतरा… अजमेर में लोगों ने घरों में ऐसे बिताई रात

ट्रेंडिंग वीडियो