scriptबोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थी इन बातों को रखें ध्यान, परीक्षा में मिलेंगे अच्छे अंक | rajasthan board exam 2025 tips | Patrika News
अजमेर

बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थी इन बातों को रखें ध्यान, परीक्षा में मिलेंगे अच्छे अंक

सीबीएसई और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक हैं। दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी मनोयोग से परीक्षा की तैयारियों में जुटे हैं।

अजमेरFeb 14, 2025 / 02:46 pm

Kamlesh Sharma

board exam

board exam

अजमेर। सीबीएसई और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक हैं। दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी मनोयोग से परीक्षा की तैयारियों में जुटे हैं। विषयवार परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए उत्तर लिखने का तरीका भी अहम होता है। विशेषज्ञों के अनुसार कॉपी में सटीक और स्पष्ट उत्तर लेखन से ही विद्यार्थी अंकों में अग्रणीय रहते हैं।

शब्द सीमा का रखें ध्यान

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग शिक्षक डॉ. अनूप आत्रेय ने बताया कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में विषयवार तीन घंटे के पेपर होते हैं। विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में शब्द सीमा का ध्यान रखना सबसे अहम है। पेपर पढ़ने के बाद विद्यार्थियों को प्रश्न का उत्तर सटीक और तय शब्द सीमा में लिखना चाहिए। उत्तर में बेतुके बिंदुओं और अनावश्यक विस्तार से बचना चाहिए। जांच के दौरान मूल्यांकनकर्ता उत्तर में सटीकता और शब्द सीमा को ही सबसे पहले देखते हैं।

अंडरलाइन करें

विद्यार्थियों को कॉपी में प्रश्नों के उत्तर स्पष्ट लिखने चाहिए। जहां जरूरत हो वहां प्रमुख बिंदुओं को अंडरलाइन अथवा इनवर्टेड कॉमा में लिखना चाहिए। उत्तर लिखने के दौरान ज्यादा कांट-छांट से मूल विषय से भटकाव होता है। मूल्यांकनकर्ता भी इससे प्रभावित नहीं होते हैं। यह कम अंक मिलने के कारणों में शामिल होता है।

यों मिलते हैं अच्छे अंक

जरूरत के अनुसार बनाएं डायग्राम

प्रश्न के अनुसार सटीक लिखें उत्तर

अनर्थक शब्दों का नहीं करें प्रयोग

कॉपी में विषयानुकूल ही दें उत्तर

पेपर में प्रश्न को समझकर लिखें उत्तर
परीक्षा के दौरान नहीं रखें घबराहट अथवा तनाव

Hindi News / Ajmer / बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थी इन बातों को रखें ध्यान, परीक्षा में मिलेंगे अच्छे अंक

ट्रेंडिंग वीडियो