अपलोड होगी रियल टाइम फोटो
इसमें पटवारी को मौके पर जाकर खेत में फसल की रियल टाइम फोटो खींच कर मोबाइल में सर्वे डाटा में अपडेट करना होगा। हालांकि इससे पूर्व हो रही ई-गिरदावरी में मौके पर जाकर रियल टाइम फोटो अपलोडिंग का प्रावधान नहीं था। इस प्रक्रिया से खराबे के साथ ही उत्पादन का भी सटीक आंकलन हो सकेगा।15 मई तक चलेगा डीसीएस
उप निबंधक हेमंत माथुर के निर्देशन में किया जा रहा डीसीएस 15 तक चलेगा। इसके बाद सांख्यिकी विभाग की उपनिदेशक बीना सिंह के जरिए डेटा राजस्व व कृषि विभाग को प्रेषित किया जाएगा।फसल-खसरों का गणित
कुल खसरे- 4 करोड़ 51 लाख 38 हजार 227।सरकारी खसरे – 87 लाख 89 हजार 587।
कृषि योग्य खसरे – 1 लाख 38 हजार 490।
सिंचिंत क्षेत्र – 96 लाख 44 हजार 842 हैक्टेयर।
असिंचित क्षेत्र – 1 करोड़ 32 लाख 12 हजार 840 हैक्टेयर।
फसली कैलेंडर
खरीफ – सियालूबुवाई – 16 सितबर से 15 अक्टूबर।
रबी – उन्हालू।
बुवाई – 1 फरवरी से 5 मार्च। जायद विशेष
बुवाई – उन्हालू 1 मई से 15 मई।
खरीफ – मूंगफली, बाजारा, ज्वार, चना, दालें, काला मूंग व दलहन।
रबी – गेहूं, जौ, सरसों, मूंग, तिल।
जायद – तरबूज, खरबूजा, खीरा, टमाटर, बैंगन आदि सहित मौसमी सब्जियां।