scriptराजस्थान में रीट परीक्षा को लेकर खास प्लान, अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस व फेस स्कैनिंग के बाद ही मिलेगी एंट्री | Rajasthan REET Candidates will get entry after biometric attendance and face scanning | Patrika News
अजमेर

राजस्थान में रीट परीक्षा को लेकर खास प्लान, अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस व फेस स्कैनिंग के बाद ही मिलेगी एंट्री

Rajasthan REET: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आगामी 27 व 28 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा 2024 की शुचिता व गोपनीयता को लेकर बोर्ड प्रशासन ने विशेष प्रावधान रखे हैं।

अजमेरFeb 14, 2025 / 09:48 am

Anil Prajapat

REET exam
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आगामी 27 व 28 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा 2024 की शुचिता व गोपनीयता को लेकर बोर्ड प्रशासन ने विशेष प्रावधान रखे हैं। किसी भी परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थी को निर्धारित प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थी को बायोमेट्रिक अटेंडेंस व फेस स्कैनिंग से गुजरना होगा। आवेदन पत्र में लगी फोटो से मिलान होने के बाद ही उसे प्रवेश दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

बोर्ड प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर गैर सरकारी कर्मचारी शामिल नहीं होगा। केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, वीक्षक व प्रश्न पत्र की सुरक्षा व परिवहन में लगे कार्मिक सरकारी कर्मचारी ही होंगे।

सीसीटीवी कंट्रोल पैनल बनेगा

रीट कार्यालय में परीक्षा से दो दिन पहले रीट परीक्षा में लगे सीसीटीवी का कंट्रोल पैनल तैयार किया जाएगा। यहां प्रदेश भर के परीक्षा केन्द्र की गतिविधियां एलइडी के माध्यम से देखी जा सकेंगी।
नियंत्रण कक्ष में बैठे अधिकारी परीक्षा संचालन प्रक्रिया परीक्षा शुरू होने से खत्म होने तक कैमरे में देख सकेंगे। संवेदनशील केन्द्रों पर विशेष कैमरे लगाए जाएंगे। केन्द्र के प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा कक्ष तक की रिकार्डिंग व वीडियोग्राफी होगी।

Hindi News / Ajmer / राजस्थान में रीट परीक्षा को लेकर खास प्लान, अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस व फेस स्कैनिंग के बाद ही मिलेगी एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो