पुलिस के अनुसार भोपों का बाडा निवासी पूजा राजावत ने शिकायत दी कि संतरा मीणा पत्नी धर्मपाल मीणा का उसके ससुराल में आना-जाना था। उसने तीन साल पहले संतरा मीणा से 3 लाख रुपए उधार लिए थे। जिसके बदले वह अब तक 25 लाख रुपए दे चुकी है। इसके बावजूद संतरा मीणा, इन्द्रा पत्नी पवन, चन्द्रेश अजमेरा व पूनम पत्नी रमेश उसे व उसके पति को नाजायज रूप से परेशान कर रहे थे। उन्होंने उस पर दबाव बनाकर उसके और बहन के जेवरात हड़प लिए। आरोपी उसे, उसके पति दयालसिंह और बेटे को जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे थे।
2 करोड़ दोगे तो होगा हिसाब
पूजा ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसे और पति को धमका कर 2 करोड़ रुपए देने पर ही हिसाब पूरा होना कहा था। आरोपियों के पास उसके पति के बैंक चेक भी हैं। संतरा अपने पति धर्मपाल के पुलिस में होने का रौब जमाते हुए उसे डराती थी। इन लोगों के परेशान करने के कारण उसके पति ने 8 मार्च को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुसाइड नोट किया जब्त
पुलिस ने प्रकरण में दयाल सिंह के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया था। जिसमें उसने संतरा मीणा व उसके अन्य साथियों की वजह से मौत को गले लगाने की तहरीर लिखी है। पुलिस ने मृतक की पत्नी पूजा राजावत की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।