scriptनाडी में डूबने से दो छात्रों की मौत, लंच के दौरान स्कूल से निकले थे तीन छात्र | Two students died due to drowning in ajmer | Patrika News
अजमेर

नाडी में डूबने से दो छात्रों की मौत, लंच के दौरान स्कूल से निकले थे तीन छात्र

समीपवर्ती ग्राम कालेडी में गुरुवार दोपहर सरकारी स्कूल से लंच टाइम में बाहर निकले दो छात्रों की नाडी में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से नाड़ी से निकाले गए छात्रों को श्रीनगर में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया।

अजमेरNov 21, 2024 / 08:55 pm

Kamlesh Sharma

श्रीनगर (अजमेर)। समीपवर्ती ग्राम कालेडी में गुरुवार दोपहर सरकारी स्कूल से लंच टाइम में बाहर निकले दो छात्रों की नाडी में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से नाड़ी से निकाले गए छात्रों को श्रीनगर में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। यहां जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्रीनगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर दोनों के शव परिजन के सुपुर्द कर दिए।
पुलिस के अनुसार कालेडी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं कक्षा का छात्र आयूष (11) पुत्र जगमाल सिंह व तीसरी कक्षा का छात्र बालवीर उर्फ बाबूसिंह (09) पुत्र धारासिंह लंच टाइम में विद्यालय से निकलकर मनरेगा में गांव की सीमा में बनाई गई नाडी तक पहुंच गए।
यह भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा: बाइक आमने-सामने टकराई, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

नाडी में 10-12 फीट तक पानी है। खेलते हुए बालवीर व आयूष नाडी में गहरे पानी में डूब गए। उनके साथ आए तीसरे छात्र ने ग्रामीणों को दोनों के डूबने की सूचना दी। दोनों बच्चों के नाडी में डूबने की घटना के बाद कालेडी में मातम पसर गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोककर बुरा हाल हो गया।

Hindi News / Ajmer / नाडी में डूबने से दो छात्रों की मौत, लंच के दौरान स्कूल से निकले थे तीन छात्र

ट्रेंडिंग वीडियो