scriptJammu Bus Accident: UP के इस गांव में एक साथ जलीं 11 चिताएं, पसरा सन्नाटा | Patrika News
अलीगढ़

Jammu Bus Accident: UP के इस गांव में एक साथ जलीं 11 चिताएं, पसरा सन्नाटा

Jammu Bus Accident: जम्मू कश्मीर के अखनूर में बस हादसे में शिवखोड़ी जा रहे 11 तीर्थयात्रियों का शव अलीगढ़ के गांव नाया पहुंचा। अपनों के शव देखकर परिजन बिलख पड़े।

अलीगढ़Jun 02, 2024 / 02:25 pm

Sanjana Singh

Jammu Accident News
1/5
जम्मू कश्मीर के अखनूर में बस हादसे में शिवखोड़ी जा रहे 11 तीर्थयात्रियों का शव हाथरस पहुंचा। 
Jammu Bus Accident News
2/5
एक साथ 11 शव देखकर गांव में हर तरफ चीख-पुकार मच गई। अपनों के शव देखकर परिजन बिलख पड़े। 
Jammu Bus Accident
3/5
इस दौरान महिलाओं और बच्चों का रोकर बुरा हाल था। कोई किसी को संभालने की कोशिश कर रहा था तो खुद ही रो रहा था।
Jammu Accident
4/5
1 जून की रात 10 बजे से पहले सभी 11 चिताओं को मुखाग्नि दे दी गई थी।
Aligarh News
5/5
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में 30 मई को एक सड़क दुर्घटना में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

Hindi News / Photo Gallery / Aligarh / Jammu Bus Accident: UP के इस गांव में एक साथ जलीं 11 चिताएं, पसरा सन्नाटा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.