जांच में जुटी पुलिस
अपनी ही सास को लेकर भागने वाले राहुल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। राहुल के ससुर जीतेन्द्र ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। जीतेन्द्र का आरोप है कि उसकी पत्नी सपना घर से लाखों रुपये और गहना लेकर भाग गई है। जीतेन्द्र का कहना है कि उसका उसकी पत्नी सपना से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस बस उसका गहना और नगदी वापस करा दे।
चौकाने वाला मामला आया सामने
सास और दामाद के इस लव स्टोरी को कई एंगल से जांच किया जा रहा है। पुलिस ने राहुल के जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौका देने वाला मामला सामने आया। पुलिस की जांच के अनुसार यह कोई पहली बार नहीं है जब राहुल किसी को लेकर भागा हो। इससे पहले वो गांव के पडोसी गांव की एक महिला को लेकर भागा था और दोनों 2 महीने बाद वापस आए थें। तय हो गई थी शादी और छप चुके थे कार्ड फिर हुआ कांड
राहुल की शादी का रिश्ता सपना की 18 साल की बेटी से चार महीने पहले तय हुआ था और उनकी शादी 16 अप्रैल को होनी थी। शादी के कार्ड भी छपवाए जा चुके थे। इस दौरान राहुल और उसकी होने वाली सास सपना के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों घंटों तक मोबाइल पर बातचीत करने लगे। फिर 6 अप्रैल को राहुल और सपना अचानक लापता हो गए। सपना के पति जितेन्द्र ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि सपना जाते वक्त साढ़े पांच लाख रुपये का सोना और साढ़े तीन लाख रुपये नकद भी साथ ले गई है।