इन रूटों में होगा बदलाव
• मामा भांजा चौराहे से बड़े व कमर्शियल वाहन लेप्रोसी की तरफ से शहर में नहीं आएंगे। (सवारी बस को छोड़कर) • रामपुर करछना से कमर्शियल व बड़े वाहन शहर नहीं आ सकेंगे। (सवारी बस को छोड़कर) • तिकोनिया चौराहा परेड क्षेत्र गल्ला मंडी तिराहा दारागंज मोरी रैंप से नीचे मिंटो रोड नए ब्रिज अंडर पास से मेला क्षेत्र की ओर नहीं आ सकेंगे। • लेप्रोसी नवप्रयागम चौराहा, अरेल मार्ग सरस्वती हाइटेक सिटी से डीपीएस स्कूल, सडवा चुंगी से डीपीएस नैनी नहीं जा सकेंगे।
• लेप्रोसी व फाफामऊ से कमर्शियल व बड़े वाहनों एंट्री बैन हैं।
कार्यक्रम में आने वाले यहां खड़ा करे वाहन
• लेप्रोसी चौराहे की ओर से आने वाले वाहन 17 नंबर प्लॉट संगम क्षेत्र पार्किंग में खड़ी करेंगे।
• मिंटो रोड / रेलवे क्रॉसिंग की ओर से आने वाले वाहन के लिए तालाब नवल राय रोड पार्किंग • जीटी जवाहर की ओर से आने वाले वाहन हेलीपैड पार्किंग (परेड क्षेत्र) में पार्क होंगे।
• जीटी जवाहर की ओर से आने वाले वाहन जीटी जवाहर चौराहा के पास पार्क होगा। • फोर्ट रोड से आने वाले वाहन जगदीश रैंप मार्ग पर पार्क होगा। • झुंसी की ओर से आने वाली बसों को महुवा बाग पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
• प्रतापगढ़-लखनऊ की ओर की बसों को बडा बघाड़ा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।