scriptआज से शुरू होंगी 13 पार्किंग, दो हजार से ज्यादा वाहन खड़े हो सकेंगे | Patrika News
अलवर

आज से शुरू होंगी 13 पार्किंग, दो हजार से ज्यादा वाहन खड़े हो सकेंगे

अलवर नगर निगम ने शहर के प्रमुख मार्गों पर चल रहे अस्पतालों के बाहर पार्किंग का ठेका खोल दिया है। एक अप्रेल से यह पार्किंग शुरू हो गई है। निगम ने पार्किंग की मॉनिटरिंग के लिए कमेटी बनाई है, जो हर सप्ताह रिपोर्ट देगी। इससे निगम को सालाना लाखों रुपए की आय होगी। दोपहिया वाहनों के लिए एक पार्किंग का शुल्क करीब 10 रुपए रखा गया है।

अलवरApr 01, 2025 / 01:22 pm

Rajendra Banjara

तांगा स्टैंड पार्किंग

अलवर नगर निगम ने शहर के प्रमुख मार्गों पर चल रहे अस्पतालों के बाहर पार्किंग का ठेका खोल दिया है। एक अप्रेल से यह पार्किंग शुरू हो गई है। निगम ने पार्किंग की मॉनिटरिंग के लिए कमेटी बनाई है, जो हर सप्ताह रिपोर्ट देगी। इससे निगम को सालाना लाखों रुपए की आय होगी। दोपहिया वाहनों के लिए एक पार्किंग का शुल्क करीब 10 रुपए रखा गया है।

शहर के प्रमुख मार्गों पर नगर निगम की पार्किंग चल रही थीं, लेकिन आधी से ज्यादा पार्किंग नाम की थीं। कागजों में भी उनका बेहतर संचालन नहीं हो रहा था। इसी को देखते हुए निगम ने इस बार सभी का टेंडर लगाया है। नीलामी बोली की आखिरी तिथि 28 मार्च रखी गई थी।

निगम ने अधिकांश पार्किंग का संचालन अस्पताल के बाहर किया है। यह मुय मार्गों पर हैं। वाहन सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े करने के चलते जाम लगता है। इसी को देखते हुए यूआईटी ने यह जगह मुहैया कराई है और निगम इनका संचालन करेगा। पार्किंग संचालन से प्रमुख मार्गों पर सड़क के किनारे वाहन खड़े नहीं हो सकेंगे। इससे जाम नहीं लगेगा।

यहां खड़े हो सकेंगे दोपहिया वाहन

अलवर की सब्जी मंडी, घंटाघर
सानिया अस्पताल की बाउंड्री के चारों ओर का एरिया
कलक्ट्रेट के दक्षिण की तरफ से लादिया की तरफ ढलान के दोनों तरफ
गीतांजलि अस्पताल अग्रसेन सर्किल के पास खाली जगह
सिटी अस्पताल की बाउंड्री के पास अग्रसेन चौराहा
सुनील नर्सिंग होम नया बास
सुप्रीम अस्पताल की बाउंड्री के सामने स्कीम नंबर एक
अनुराग अस्पताल की बाउंड्री के सामने स्कीम नंबर एक
मित्तल अस्पताल की बाउंड्री के पास
अरिहंत अस्पताल, हाईटेक अस्पताल, दिशा अस्पताल की बाउंड्री के पास
कल्याण अस्पताल व शुभम अस्पताल के पास स्कीम नंबर तीन
न्यू तेज बिल्डिंग अंडरग्राउंड कोतवाली के पास
तांगा स्टैंड होपसर्कस
कैपिटल गैलरिया के बाहर मनुमार्ग

यह भी पढ़ें:
1 अप्रैल से अस्पताल, विद्यालय, आंगनबाड़ी का बदल गया समय, टोल भी देना होगा ज्यादा

Hindi News / Alwar / आज से शुरू होंगी 13 पार्किंग, दो हजार से ज्यादा वाहन खड़े हो सकेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो