परिवार के पास भेजने में हो रही देरी
इस किशोरी को बालिका गृह में आए 10 दिन से ज्यादा हो गए। अभी तक इसे माता-पिता के पास नहीं भेजा गया। श्रम निरीक्षक ने किशोरी के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। बाल कल्याण समिति ने भी किशोरी को घर पहुंचाने के लिए दो बार पत्र लिखा, लेकिन न तो माता-पिता को बुलाया गया और न ही किशोरी को उसके घर भेजा गया है। इस तरह के मामले में किशोरी को पुलिस कस्टडी में उसके घर भेजा जाता है।यह भी पढ़ें:
RTE के लिए 25 मार्च से 7 अप्रैल तक होंगे ऑनलाइन आवेदन, ऐसे होगा चयन
बालश्रम के लिए लाई जाती हैं
पछले 5 साल में एक दर्जन से ज्यादा बालिकाएं बालश्रम करते हुए पाई गई। ज्यादातर बालिकाएं उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ असम आदि राज्यों से अलवर पहुंची। इनकी उम्र 13 से 16 साल के बीच थी। इनको कारखानों व घरों से मुक्त कराया गया । कुछ बालिकाएं खुद पुलिस के पास मदद मांगने पहुंच गई। भिवाड़ी फेज 3 से करीब 6 बालिकाएं पुलिस लेकर आई थी। इनमें से ज्यादातर को उनके घर पहुंचाया जा चुका है।उसके जैसी 5-6 बालिकाएं और भी
मैं गरीब परिवार से हूं। पिता की आंखें खराब हैं। मां मजदूरी करती है। मेरी पढ़ाई छूट गई। पेट भरना मुश्किल हो रहा था। तभी पास के गांव में रहने वाली एक दीदी उसे काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले गई। यहां उसके जैसी 5-6 बालिकाएं और भी थीं। कुछ समय तक दिल्ली के एक घर में काम किया। फिर ठेकेदार ने अलवर के एक परिवार में काम करने भेज दिया। यहां मैंने एक माह से ज्यादा समय तक काम किया। घर में मुझ पर नजर रखी जाती थी। बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। एक दिन सुबह दरवाजा खुला देख वहां से भाग निकली। मेरे लिए यह शहर अनजान है। कोई जगह नहीं मिली तो सड़क किनारे बैठ हुई थी, तब किसी ने चाइल्ड लाइन का नंबर दिया और फोन कर सारी बात बताई। वहां से टीम आई और मुझे बालिका गृह में भेज दिया। – जैसा किशोरी ने पत्रिका रिपोर्टर को बतायायह भी पढ़ें:
3 हजार रोड लाइटें लगेंगी, अप्रैल से होगा यहां काम शुरू