भर्ती रैली में फिजिकल टेस्ट के लिए आने वाले 6 जिलों के अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीक, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (दसवीं पास) व अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं पास) के पद पर फिजिकल टेस्ट प्रस्तावित है।
भर्ती निदेशक कर्नल आलोक रंजन ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के दूसरे चरण में 5 से 23 अगस्त तक अभ्यर्थियों की दौड़, फिजिकल टेस्ट आदि का आयोजन होगा। इस बार लिखित परीक्षा पहले आयोजित कराई जा रही है, जिसमें उतीर्ण अभ्यर्थी भर्ती के दूसरे चरण में दौड़ आदि में भाग लेंगे। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से भर्ती की प्रक्रिया, भर्ती ग्राउन्ड व प्रशासन की व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया।
एएसपी मुख्यालय तेजपाल सिंह ने कहा कि भर्ती के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। रोडवेज व परिवहन विभाग से अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए निर्धारित वाहन व स्थानों पर समन्वय रखकर आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। इसके बाद अधिकारियों ने भर्ती स्थल राजकीय राजऋषि महाविद्यालय के खेल मैदान का निरीक्षण किया। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त जितेन्द्र सिंह नरूका, उपखण्ड अधिकारी अलवर यशार्थ शेखर, डीटीओ सुरेश यादव आदि रहे।