scriptअलवर में 3 माह की बच्ची से युवक ने की अश्लील हरकत, बच्ची के रोने पर दादी को चला पता; मामला दर्ज | Alwar a young man did obscene act with a 3 month old girl, grandmother came to know when girl started crying case registered | Patrika News
अलवर

अलवर में 3 माह की बच्ची से युवक ने की अश्लील हरकत, बच्ची के रोने पर दादी को चला पता; मामला दर्ज

अलवर में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है।

अलवरMay 01, 2025 / 08:13 am

Lokendra Sainger

alwar news

alwar news

अलवर के कठूमर क्षेत्र के गांव में एक युवक की ओर से तीन माह की दूधमुंही मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

संबंधित खबरें

घटना क्षेत्र से संबंधित थानाधिकारी ने बताया कि बुधवार अपराह्न तीन माह की दूधमुंही बच्ची अपनी दादी के पास खेल रही थी। इसी बीच उसकी दादी किसी काम में लग गई। तभी एक पड़ोसी युवक आया और बच्ची के गुप्तांग में अश्लील हरकत करने पर बच्ची रोने लगी तो उक्त आरोपी युवक भाग गया। दादी ने बच्ची के पास जाकर देखा तो बच्ची के गुप्तांग से खून बह रहा था। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को तत्परता से तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के भीलवाड़ा में महिला ने एक साथ 3 बेटों को दिया जन्म, बच्चों की किलकारी गूंजने घर में जश्न का माहौल

राजस्थान में 1 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2024 तक बलात्कार के 7628, हत्या के 1869 और अपहरण के 11321 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि राजधानी जयपुर प्रदेश का क्राइम कैपिटल बना हुआ है। हत्या, अपहरण और बलात्कार के सबसे अधिक मामले जयपुर में दर्ज हुए हैं। जयपुर में बलात्कार के 857, हत्या के 142 और अपहरण के 1276 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस जिलों के हिसाब से बलात्कार के सर्वाधिक मामले अलवर में दर्ज हुए हैं।

Hindi News / Alwar / अलवर में 3 माह की बच्ची से युवक ने की अश्लील हरकत, बच्ची के रोने पर दादी को चला पता; मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो