scriptAlwar: सरिस्का में बने अवैध होटल व रिसॉर्ट पर होगी कार्रवाई, प्रशासन ने वैद्यता देने वाले अफसरों के मांगे नाम | Alwar Action will be taken against illegal hotels and resorts built in Sariska, administration has sought names of officers who gave validation | Patrika News
अलवर

Alwar: सरिस्का में बने अवैध होटल व रिसॉर्ट पर होगी कार्रवाई, प्रशासन ने वैद्यता देने वाले अफसरों के मांगे नाम

सरिस्का टाइगर रिजर्व के कोर, बफर व सीटीएच से एक किमी के दायरे में बने होटल, रिसॉर्ट आदि पर कार्रवाई की तैयारी है।

अलवरJan 14, 2025 / 11:12 am

Lokendra Sainger

sriska in hotel and resort

Patrika Photo

सरिस्का टाइगर रिजर्व के कोर, बफर व सीटीएच से एक किमी के दायरे में बने होटल, रिसॉर्ट आदि पर कार्रवाई की तैयारी है। प्रशासन ने चार एसडीएम को पत्र भेजकर कहा है कि अब तक होटलों का संचालन क्यों बंद नहीं करवाया गया। होटलों को वैद्यता प्रदान करने वाले अधिकारियों के नाम भी बताएं ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके।

प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया

एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल ने यह पत्र जारी किया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से लेकर एनजीटी के आदेशों का हवाला देते हुए अवैध होटलों पर कार्रवाई के लिए कहा है। एसडीएम अलवर, मालाखेड़ा, थानागाजी व राजगढ़ को कार्रवाई करनी है। पूर्व में करवाए गए सर्वे के बाद एक्शन लेना था, लेकिन होटलों को नोटिस देकर मामला निपटा दिया गया।
होटलों पर कार्रवाई के लिए संबंधित एसडीएम को आदेश दिए गए हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई की सूचना कहीं से नहीं मिली है। इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।- मुकेश कायथवाल, एडीएम प्रथम

यह भी पढ़ें

72 बीघा जमीना पर खड़ी सरसों की फसल पर चलाया टैक्टर, मचा हड़कंप

Hindi News / Alwar / Alwar: सरिस्का में बने अवैध होटल व रिसॉर्ट पर होगी कार्रवाई, प्रशासन ने वैद्यता देने वाले अफसरों के मांगे नाम

ट्रेंडिंग वीडियो