इस दौरान वह घर से एक मोटरसाइकिल, करीब डेढ़ लाख रुपए व मोबाइल भी अपने साथ ले गई। पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़िता की मुलाकात दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिनेश उर्फ डीके से हुई थी।
इसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। उसने ही घटना वाली रात को पीड़िता को फोन कर बुलाया और उसे अपने दोस्त के मकान पर ले गया। वहां आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। बाद में आरोपी ने पीड़िता से डेढ़ लाख रुपए भी ले लिए और उससे कहा कि मेरे भाई की मौत हो गई, मुझे जाना है, तुम यहीं रूक जाओं। इस पर पीड़िता घबरा गई और वापस अपने घर आ गई। मामले में न्यायालय में 30 गवाह और 30 दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। साथ ही पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी को दोषी मानते हुए न्यायालय से उसे सजा सुनाई है।