सीएचसी राजगढ़ के अनुसार शनिवार शाम छह बजे के करीब मल्लाणा में अशोक मीना के खेत में उसकी पत्नी रोशन देवी (33), जीजा हरिओम मीना, बहन हेमलता पत्नी हरिओम मीना व भाभी छोटी देवी पत्नी राजेश मीना तूड़ा की पोट बांध कर खेत में ट्रैक्टर-ट्रॉली का इन्तजार कर रहे थे।
इसी दौरान बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से रोशन देवी, हरिओम मीना, हेमलता मीना व छोटी देवी झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए टहला सीएचसी लाया गया। जहां हालात गभीर होने पर रोशन देवी को टहला से राजगढ़ रेफर कर दिया। राजगढ़ चिकित्सालय में चिकित्सक ने जांच के बाद रोशन को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले, 2 की मौत, IMD ने आज के लिए दिया ऐसा ALERT
