स्कूल सुबह 7.30 बजे से खुलेंगे
शहर के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों का समय भी बदल जाएगा। सुबह 7.30 बजे स्कूल खुलेगा और दोपहर एक बजे तक चलेगा। अभी तक स्कूलों का समय सुबह 10 से 4 बजे तक था।12 बजे तक खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र
जिले के आंगनबाड़ी केंद्र भी सुबह 8 से 12 बजे तक चलेंगे। सितंबर तक यही समय रहेगा। एक अक्टूबर बाद इनका समय बदला जाएगा।NHAI ने टोल दरों में भी बढ़ोतरी
एनएचएआई ने टोल दरों में भी बढ़ोतरी कर दी है। शाहजहांपुर टोल पर कार, जीप वैन, हल्के मोटर वाहन के लिए एक तरफ यात्रा टोल शुल्क 200 व 24 घंटे में वापसी के लिए 295 रुपए लगेंगे। हल्के वाणिज्यिक वाहन के लिए एक दिशा में 320 , वापसी सहित 480 रुपए होंगे। बस, ट्रक दो धुरी वाले वाहनों के एक तरफ का 670 रुपए व वापसी के साथ 1005 रुपए, तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन एक तरफ के 730 रुपए, वापसी पर 1095 रुपए, भारी सनिर्माण मशीनरी या अर्थ मूविंग के एकतरफा 1050, वापसी सहित 1575, बड़े आकार वाले वाहन 7 या अधिक धुरी वाले से एक तरफ 1280 वापसी सहित 1920 रुपए की टोल दरें निर्धारित की गई।एनएच 11 हाइवे पर काठूवास टोल प्लाजा पर कार, जीप, वैन और हल्के मोटर वाहनों के लिए एक तरफ यात्रा शुल्क 105 से बढ़ाकर 125 कर दिया गया है। 24 घंटे में आवागमन करते हैं तो 185 रुपए का शुल्क लगेगा। मिनी बस के लिए पहले 170 रुपए की बजाय अब 200 रुपए देने होंगे। जबकि 24 घंटे में आवागमन में 300 रुपए लगेंगे। बस और दो एक्सल वाले ट्रक के लिए 360 रुपए से बढ़ाकर 415 रुपए कर दिया गया है। टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव के लिए मासिक पास 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब यह पास 350 रुपए में बनाया जाएगा। स्थानीय लोगों को 350 रुपए में रियायती पास की सुविधा दी गई है।