अलवर.राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के प्रवेशद्वार के समीप लगा होर्डिंग तेज हवा से आधा टूटकर लटक गया है। इस होर्डिंग के आसपास अस्पताल में आने वाले मरीज व उनके परिजन खड़े रहते है। लोग वाहन भी खड़ा करते है। ऐसे में यदि यह होर्डिंग टूटकर उन पर गिरा तो हादसा हो सकता है। हादसे को रोकने के लिए अस्पताल प्रशासन को इस क्षतिग्रस्त होर्डिंग को तुरंत हटवाना चाहिए।