scriptहवा में झूलता होर्डिंग हादसे को दे रहा न्यौता | Patrika News
अलवर

हवा में झूलता होर्डिंग हादसे को दे रहा न्यौता

अलवरFeb 09, 2025 / 12:37 am

mohit bawaliya

1/1
अलवर.राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के प्रवेशद्वार के समीप लगा होर्डिंग तेज हवा से आधा टूटकर लटक गया है। इस होर्डिंग के आसपास अस्पताल में आने वाले मरीज व उनके परिजन खड़े रहते है। लोग वाहन भी खड़ा करते है। ऐसे में यदि यह होर्डिंग टूटकर उन पर गिरा तो हादसा हो सकता है। हादसे को रोकने के लिए अस्पताल प्रशासन को इस क्षतिग्रस्त होर्डिंग को तुरंत हटवाना चाहिए।

Hindi News / Photo Gallery / Alwar / हवा में झूलता होर्डिंग हादसे को दे रहा न्यौता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.