उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। साइबर क्राइम पर पिछली सरकार ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन भाजपा सरकार आते ही कार्रवाई शुरू हुई। उन्होंने कहा कि नौगांवा आदि जगहों के ऐसे लोग मेरे पास आए हैं, जिन पर जबरन साइबर अपराध का केस किया गया है। निर्दोष लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी। पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। नौगांवा में बच्ची की मौत पर कहा कि इस मामले में जो दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी। पूर्व मंत्री नसरू खान ने पुलिस के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि चार थानों में अपने लोगों की तैनाती की गई है, जो लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। एसआई भर्ती को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में 17 पेपर लीक हुए, लेकिन सरकार कुंडली मारकर बैठी रही। लेकिन सरकार बदलते ही 50 सब-इंस्पेक्टर समेत 35 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हमारा प्रयास है कि पेपर रद्द हो। इन मुद्दों को मरने नहीं देंगे।
यह भी पढ़ें