scriptसरपंचों को प्रशासक लगाने के आदेश को राजस्थान HC में चुनौती, जानिए कब होगी मामले की सुनवाई | order of appoint of administrators by Sarpanchs is challenged in Rajasthan High Court | Patrika News
अलवर

सरपंचों को प्रशासक लगाने के आदेश को राजस्थान HC में चुनौती, जानिए कब होगी मामले की सुनवाई

राजस्थान सरकार की ओर से सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाते हुए वर्तमान सरपंचों को राजस्थान में प्रशासक लगाने के आदेश को हाइकोर्ट में चुनौती दी गई है। जानिए कब होगी मामले में सुनवाई।

अलवरJan 25, 2025 / 02:30 pm

Santosh Trivedi

Rajasthan HC
Rajasthan sarpanch News: कठूमर। राजस्थान सरकार की ओर से सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाते हुए वर्तमान सरपंचों को राजस्थान में प्रशासक लगाने के आदेश को राजस्थान हाइकोर्ट में चुनौती दी गई है।

कठूमर पंचायत समिति के पूर्व सरपंच प्रकाश कांकरोली की ओर से अधिवक्ता आरके गौतम व जीएस गौतम ने हाइकोर्ट में चुनौती देते हुए कहा कि सरपंच को 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रशासक लगा कर उसे वित्तीय अधिकार देना कानून के विरूद्ध है।
संविधान में पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल का निर्धारित किया हुआ है। पंचायती राज सेक्शन में यह स्पष्ट है कि किसी भी सूरत में पंचायती राज संस्था का कार्यकाल 5 वर्ष से अधिक नहीं बढ़ाया जा सकता।
केवल 5 वर्ष की अवधि में राज्य सरकार को पंचायती राज संस्थान को किसी कारण से विघटन किया जाता है तो 6 माह पूर्व उसका गजट नोटिफिकेशन प्रकाशित करवा कर विघटन किया जाकर प्रशासक लगाए जा सकते है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान सरकार ने सरपंचों को बनाया प्रशासक, अगले चुनाव तक करेंगे काम; ऐसे लिया निर्णय

लेकिन सरकार ने बिना गजट नोटिफिकेशन जारी किए ओर 5 वर्ष के कार्यकाल के पूरे होने के बाद केवल अपने राजनीतिक फायदे को लेकर सरपंचों को प्रशासक लगाकर उप सरपंच और वार्ड मेंबर्स को कमेटी बनाकर प्रशासकीय ओर वित्तीय अधिकार देना नियम विरुद्ध है। मामले की सुनवाई अगले सप्ताह होगी।

Hindi News / Alwar / सरपंचों को प्रशासक लगाने के आदेश को राजस्थान HC में चुनौती, जानिए कब होगी मामले की सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो