scriptअलवर जंक्शन की छत पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना | Patrika News
अलवर

अलवर जंक्शन की छत पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना

अलवर के रेलवे जंक्शन को आधुनिक लुक दिया जा रहा है। पहले चरण में विकास के कई काम चल रहे हैं अथवा पूरे हो चुके हैं। दूसरे चरण में स्टेशन की छत पर दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना है।

अलवरApr 25, 2025 / 01:25 pm

Rajendra Banjara

प्रस्तावित अलवर जंक्शन का मॉडल

अलवर के रेलवे जंक्शन को आधुनिक लुक दिया जा रहा है। पहले चरण में विकास के कई काम चल रहे हैं अथवा पूरे हो चुके हैं। दूसरे चरण में स्टेशन की छत पर दो मंजिला शॉपिंग कॉप्लेक्स बनाने की योजना है। इसका प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा गया है। बताते हैं कि कुछ सुधार के बाद इस प्लान को धरातल पर उतारने की योजना है।
मुंबई के ठाणे व भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जा रहा है। वहां शॉपिंग कॉप्लेक्स बनेंगे। ठाणे में तो 11 मंजिल का शॉपिंग कॉप्लेक्स बनाने की योजना है। भोपाल के हबीबगंज में भी यह योजना प्रक्रियाधीन है। इसी तर्ज पर अलवर रेलवे स्टेशन के पहली व दूसरी मंजिल पर शॉपिंग कॉप्लेक्स बनाने की योजना है। बताते हैं कि करीब 30 दुकानें एक तल पर बन सकेंगी।

यह बना आधार

दिल्ली-अलवर रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। यहां रैपिड रेल कॉरिडोर बनना है। देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन अलवर स्टेशन से होकर गुजरेगी। ऐसे में इस मार्ग पर जितने भी रेलवे स्टेशन आएंगे, उन्हें बेहतर बनाने की दिशा में रेल मंत्रालय कदम उठा रहा है। यहां के एक सीनियर लीडर ने भी पैरवी की है कि यहां शॉपिंग कॉप्लेक्स बनाया जाए। इसी के तहत इंजीनियरों ने प्रस्ताव तैयार किया है। रेलवे के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि इसका प्रस्ताव रेल मंत्रालय के पास भेजा गया है।

स्थानीय उत्पादों की भी हो सकेगी बिक्री

बताते हैं कि इस कॉप्लेक्स में स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए भी जगह आरक्षित होगी। कपड़े से लेकर हस्तकला से जुड़े उत्पाद रखे जा सकेंगे। ब्रांडेड चीजें भी मुहैया हो सकेंगी। यानी टूरिस्ट आएंगे तो खरीदारी भी कर सकते हैं और यात्रियों को भी यहां खरीदारी का मौका मिल सकेगा।
मुंबई के ठाणे रेलवे स्टेशन पर 11 मंजिल का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनेगा। उसमें मॉल, ऑफिस स्पेस और रिटेल शॉप की सुविधा होगी। स्टेशन के बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा होगी। रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी और ठाणे यूनिसिपल कॉरपोरेशन मिलकर इसको बना रहे हैं। इसी तरह भोपाल के हबीबगंज में सुविधाएं दी जाएंगी। अलवर में भी इस तर्ज पर सुविधाएं दी जा सकती हैं। कार्यालयों के लिए भी जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें:
जल्द बनेगा कटीघाटी में फ्लाईओवर, एजेंसी को सौंपा काम

Hindi News / Alwar / अलवर जंक्शन की छत पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना

ट्रेंडिंग वीडियो