scriptराजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, अभ्यास पोर्टल लांच, जानें खास सुविधाएं | Rajasthan Competitive Exams Preparing Youth Good News Abhyas Portal Launched know Special Features | Patrika News
अलवर

राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, अभ्यास पोर्टल लांच, जानें खास सुविधाएं

Rajasthan News : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर। अब उन्हें जरूरी पाठ्य सामग्री अभ्यास पोर्टल ऑनलाइन उपलब्ध होगी। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन निशुल्क है। जानें और क्या है सुविधाएं।

अलवरMay 05, 2025 / 01:40 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Competitive Exams Preparing Youth Good News Abhyas Portal Launched know Special Features
ज्योति शर्मा
Rajasthan News :
राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें जरूरी पाठ्य सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध होगी। यह सुविधा नए पोर्टल अभ्यास ( httpsÑ// abhyas. ind. in/) के माध्यम से मिलेगी। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन निशुल्क है। इस पोर्टल को लॉन्च कर दिया गया है।

संबंधित खबरें

इस वेबसाइट पर 115 से ज्यादा एग्जाम पेपर उपलब्ध

इस वेबसाइट को जयपुर में आईटी विभाग में कार्यरत एसीपी (उपनिदेशक) चारू अग्रवाल ने विकसित किया है। चारू अग्रवाल वर्ष 2014 से 2024 तक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग अलवर में प्रतिस्थापित रह चुके हैं। इसका उद्देश्य दूर-दराज के छात्रों और उन विद्यार्थियों की सहायता करना है, जो संसाधनों तक आसानी से नहीं पहुंच पाते। इस पोर्टल पर सूचना प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर साइंस से संबंधित सरकारी सेवाओं की परीक्षाओं के लिए भी कंटेंट उपलब्ध है। इस पोर्टल पर 837 से अधिक स्टूडेंट्स जुड़ चुके हैं। इस पर 115 से ज्यादा एग्जाम पेपर उपलब्ध हैं। छात्रों ने कुल 8611 प्रश्नों का वेबसाइट पर अब तक 150524 बार अभ्यास किया है, जबकि वेबसाइट हिट्स की संख्या 32 हजार तक पहुंच गई है।

सारा कंटेंट मुफ्त, भविष्य में और अध्ययन सामग्री जुड़ेगी

चारू अग्रवाल ने बताया कि कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या संबंधित क्षेत्रों से स्नातक युवा और इससे संबंधित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र इस पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं। अगस्त-2025 में होने वाली आईटी विभाग की आरपीएससी एसीपी (उपनिदेशक) परीक्षा का लगभग सारा कंटेंट मुफ्त में उपलब्ध है और भविष्य में इस पर और भी अध्ययन सामग्री जोड़ी जाएगी।

पोर्टल पर मिलेंगी ये खास सुविधाएं

1- विभिन्न विश्वसनीय स्रोतों से एकत्रित और प्रमाणित अध्ययन सामग्री (स्टैंडर्ड फॉर्मेट में)।
2- ऑनलाइन परीक्षा का वास्तविक अनुभव, जो गेट/कैट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं के अनुरूप होगा।
3- परीक्षा के तुरंत बाद अपनी रैंक, विस्तृत विश्लेषण और ग्राफिकल रिपोर्ट प्राप्त करने की सुविधा।
4- किसी भी प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध होगी।

ऐसे करवा सकते हैं नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन

इच्छुक युवा https:// abhyas. ind. in/ लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए केवल एक चालू ई-मेल आईडी की आवश्यकता होगी। पोर्टल के होम पेज पर दी गई ई-मेल आईडी पर सुझाव भी भेज सकते हैं।

Hindi News / Alwar / राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, अभ्यास पोर्टल लांच, जानें खास सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो