सरकारी टीचर अनूप यादव की पिछले साल ही नौकरी लगी थी। तिजारा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल चूहडपुर में इंग्लिश के टीचर थे। वे तिजारा में ही कमरा किराए पर लेकर रहते थे। सर्दी की छुट्टी खत्म होने के बाद सोमवार दोपहर 2 बजे अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक से निकले थे। ट्रक की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेहोश हो गई। शादी की तैयारियों के बीच घर में कोहराम मच गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
बावल थाना अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि सोमवार को ड्यूटी जॉइन करने जाते समय रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सोमवार दोपहर रास्ते में हादसा हो गया। टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर भाग गया, ट्रक चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया है। टीचर की जेब में रखे आई कार्ड और अन्य कागज के आधार पर युवक की पहचान हुई। टीचर के बड़े भाई की रिपोर्ट पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ट्रक को जब्त कर लिया है।
2 फरवरी को होनी थी शादी
अनूप यादव की 2 फरवरी को शादी होनी थी। अनूप सर्दी की छुट्टियों में शादी की तैयारियों का सामान रखकर गया था। लड़की पक्ष हरियाणा का रहने वाला है। अनूप यादव 2023 अक्टूबर महीने में ही सरकारी टीचर बने थे। तिजारा के चुहड़पुर में उनकी पहली पोस्टिंग थी।