scriptप्रवेश नहीं मिला तो दीवार कूद कैंपस में घुसा युवक, 5 मिनट की देरी के कारण नहीं मिली एंट्री, 40 मिनट तक रोती रही महिला, 71.12% अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित | RO-EO Exam Candidate Jumped Wall For Entry After Gate Closed Woman Cried For 40 Minutes 71.12% Candidates Absent | Patrika News
अलवर

प्रवेश नहीं मिला तो दीवार कूद कैंपस में घुसा युवक, 5 मिनट की देरी के कारण नहीं मिली एंट्री, 40 मिनट तक रोती रही महिला, 71.12% अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

Rajasthan News: मात्र 5 मिनट की देरी होने के कारण वह प्रवेश से वंचित हो गई। महिला परीक्षार्थी ने काफी देर तक निवेदन किया, लेकिन उसे प्रवेश नहीं दिया गया।

अलवरMar 24, 2025 / 01:11 pm

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

RO-EO Exam Update: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को हुई राजस्व अधिकारी (आरओ) और अधिशाषी अधिकारी (ईओ) भर्ती परीक्षा में 71.12 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। मालाखेड़ा कस्बे के नवीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पांच मिनट देरी से आने पर एक महिला को प्रवेश नहीं दिया गया। वहीं, शहर के कला कॉलेज में भी एक अभ्यर्थी देरी पहुंचा। उसे प्रवेश नहीं मिला तो वह दीवार कूदर कैंपस में घुस गया, जिसे पुलिस ने बाहर निकाल दिया।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार बानसूर की रहने वाली परीक्षार्थी गलती से अलवर स्थित नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा देने पहुंची, लेकिन वहां उसे पता चला कि सेंटर मालखेड़ा स्थित नवीन माध्यमिक विद्यालय में आया है। वह तुरंत मालाखेड़ा के लिए रवाना हुई, लेकिन उसे सेंटर पर पहुंचने में देरी हो गई, जिसके कारण उसे प्रवेश नहीं दिया गया।
पीड़िता का कहना था कि मात्र 5 मिनट की देरी होने के कारण वह प्रवेश से वंचित हो गई। महिला परीक्षार्थी ने काफी देर तक निवेदन किया, लेकिन उसे प्रवेश नहीं दिया गया। वह करीब 40 मिनट तक परीक्षा केंद्र के बाहर ही रोती रहीं। अंत में घर चली गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर बीना महावर ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का नकल का मामला सामने नहीं आया है।
ईओ-आरओ परीक्षा में प्रवेश सुबह 10 से 11 बजे तक ही निर्धारित था। महिला परीक्षार्थी करीब 10 मिनट लेट आई थी। नियमानुसार उसे प्रवेश नहीं दिया गया। 11 बजे तक वीडियोग्राफी पूर्ण होने पर मुय दरवाजा बंद कर दिया गया।
  • संतोष कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य, नवीन उमावि, मालाखेड़ा
यह भी पढ़ें

RO-EO Exam: दो अलग-अलग आधार कार्ड के साथ एग्जाम देने पहुंची महिला पुलिसकर्मी, RPSC से निकलवाया रेकॉर्ड

परीक्षा देने नहीं आए 6610 अभ्यर्थी

परीक्षा के लिए जिलेभर में 77 केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा में 6610 अभ्यर्थी उपस्थित और 16,279 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में कुल 28.88 फीसदी शामिल हुए। इस दौरान राजस्थान सामान्य ज्ञान के कई प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को उलझाया। परीक्षा एक पारी में दोपहर 12 से 2 बजे तक हुई।

Hindi News / Alwar / प्रवेश नहीं मिला तो दीवार कूद कैंपस में घुसा युवक, 5 मिनट की देरी के कारण नहीं मिली एंट्री, 40 मिनट तक रोती रही महिला, 71.12% अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

ट्रेंडिंग वीडियो