Rajasthan: प्रेक्टिकल की फाइल चेक कराते समय हो गई नर्सिंग स्टूडेंट की मौत, 3 साल पहले छोटे भाई की भी ऐसे ही गई थी जान
Nursing Student Died By Unknown Reason: सामान्य अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. सिद्धार्थ विजयवर्गीय ने बताया कि मृतक का विसरा FSL व हिस्टोपैथोलॉजी लैब जांच के लिए भिजवाया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता लग सकेगा।
Alwar News: अलवर जिले के मनुमार्ग स्थित संत सुखदेव शाह नर्सिंग कॉलेज में बुधवार को अज्ञात कारणों से एक नर्सिंग स्टूडेंट की मौत हो गई। मृतक मोहित यादव (21) पुत्र महेशचंद यादव बेराला की ढाणी, नारायणपुर का रहने वाला था। उसकी नर्सिंग पूरी होने के बाद 6 महीने की इंटर्नशिप पूरी हो चुकी थी। जिसकी परीक्षा 10 दिन पहले ही परीक्षा हुई थी। बुधवार को वह प्रेक्टिकल की फाइल चेक कराने कॉलेज पहुंचा और प्रिंसिपल चेंबर में साथी विद्यार्थियों के साथ खड़ा था, तभी अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई।
प्राथमिक उपचार के बाद मोहित को एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सामान्य अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. सिद्धार्थ विजयवर्गीय ने बताया कि मृतक का विसरा FSL व हिस्टोपैथोलॉजी लैब जांच के लिए भिजवाया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता लग सकेगा।
तीन साल पहले छोटे भाई की भी इसी तरह हुई थी मौत
परिजनों ने बताया कि मोहित के छोटे भाई की भी इसी तरह तीन साल पहले मौत हुई थी। तीन साल पहले मोहित का 15 वर्षीय छोटा भाई सातवीं कक्षा में पढ़ रहा था। वह स्कूल की छुट्टी के बाद साइकिल से घर आ रहा था। रास्ते में वह साइकिल रोक कर जमीन पर बैठ गया और बेहोश हो गया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहित की कोई बहन नहीं है। पिता मजदूरी का काम करते हैं।
कोई बीमारी नहीं थी, होनहार छात्र था
मोहित को कोई बीमारी नहीं थी। कॉलेज से रोज गांव जाता-आता था। प्रिंसिपल रविन्द्र यादव ने बताया कि मोहित होनहार विद्यार्थी था। बुधवार को अचानक जी घबराने के साथ उसे चक्कर आए, फिर गर्मी महसूस हुई और बोलना भी बंद सा कर दिया। उसे कॉलेज के नीचे संचालित अस्पताल में चिकित्सकों को दिखाया। सीपीआर भी दिया। इसके बाद रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान करीब एक घंटे बाद उसकी मौत हो गई। प्रिंसिपल के अनुसार मौत साइलेंट अटैक से हुई है।
Hindi News / Alwar / Rajasthan: प्रेक्टिकल की फाइल चेक कराते समय हो गई नर्सिंग स्टूडेंट की मौत, 3 साल पहले छोटे भाई की भी ऐसे ही गई थी जान