scriptपिकअप में लगा सिलेंडर फटा, कबाड़ गोदाम में लगी आग, जिंदा जला दिव्यांग …. देखें फोटो गैलेरी . | Patrika News
अलवर

पिकअप में लगा सिलेंडर फटा, कबाड़ गोदाम में लगी आग, जिंदा जला दिव्यांग …. देखें फोटो गैलेरी .

शाहजहांपुर / भिवाड़ी. शाहजहांपुर नेशनल हाईवे 48 के खासपुर मोहल्ला में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। वहीं इधर, खुशखेड़ा कारौली स्थित प्लास्टिक टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में भी आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग पूरे परिसर में फैल गई। आग से फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई। आग की चपेट में आने से दिव्यांग विजय सिंह (55) निवासी बिहार की जलकर मौत हो गई। जबकि पिकअप-बाइक सहित अन्य सामान जल गया। आसमान में चारों तरफ धुएं का सैलाब : दमकलकर्मियों ने बताया कि आग की सूचना लगते ही दमकल की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची, लेकिन गोदाम में मौजूद भारी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री के कारण स्थिति नियंत्रण में पाना मुश्किल हो रहा था।

अलवरJul 04, 2025 / 12:46 am

Kailash

1/3
भिवाड़ी. प्लास्टिक टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग जल गया सम्पूर्ण समान।
2/3
कबाड़ा गोदाम में आग से जली पिकअप।
3/3
कबाड़ा गोदाम में रखी बाइक भी हुई खाक ।

Hindi News / Photo Gallery / Alwar / पिकअप में लगा सिलेंडर फटा, कबाड़ गोदाम में लगी आग, जिंदा जला दिव्यांग …. देखें फोटो गैलेरी .

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.