scriptखेरली हिंडौन फाटक पर लग रहा बार-बार जाम, रेलवे ओवरब्रिज की अभी करनी होगी प्रतीक्षा | Patrika News
अलवर

खेरली हिंडौन फाटक पर लग रहा बार-बार जाम, रेलवे ओवरब्रिज की अभी करनी होगी प्रतीक्षा

हिंडौन रेलवे फाटक पर आरओबी के लिए 44 करोड़ और भूमि अधिग्रहण को 28 करोड़ रुपए स्वीकृत। नोटिस जारी कर 60 दिवस में आपत्तियां मांगी, अप्रेल माह में पूरी होगी

अलवरFeb 15, 2025 / 07:17 pm

Ramkaran Katariya

खेरली. कस्बे के हिंडौन रोड स्थित रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि पूर्व में स्वीकृत रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई के पश्चात अब प्रक्रिया उपखंड अधिकारी कार्यालय में है, जिस पर कार्रवाई चल रही है।
गौरतलब है कि कस्बे के हिंडौन रोड रेलवे फाटक संख्या 68 पर वाहनों का आवागमन अधिक होने के कारण रेलवे ओवरब्रिज स्वीकृत किया गया था। यहां त्योहारी सीजन में वाहनों व लोगों की अधिकता के कारण दो से तीन घंटे तक जाम नहीं खुल पाता है। जयपुर वाया बांदीकुई, आगरा रेल मार्ग पर गाड़ियों का भार भी अधिक है, जिसके तहत फाटक बार-बार बंद होने से जाम लगता है। अभी हाल ही में पूर्व स्वीकृत डबल लाइन का कार्य भी शुरू हो गया है। हिंडौन रेलवे फाटक पर आरओबी की मांग को स्वीकार कर राज्य सरकार ने 44 करोड़ रुपए पहले ही स्वीकृत कर दिए थे। बाद में भूमि अधिग्रहण के लिए 28 करोड़ अलग से स्वीकृत हुए।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता मोहित खंडेलवाल ने बताया कि भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई सहित माप आदि कर आगे की प्रक्रिया के लिए अब फाइल उपखंड कार्यालय में है। उपखंड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मामले में नोटिस जारी कर आपत्तियां मांगी गई है, जिसमें 60 दिवस की अवधि होती है, जो अप्रेल माह में पूरी होगी। इस दौरान आपत्तियों का निस्तारण कर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें निर्धारित अवधि 90 दिनों में दर अनुसार मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। तत्पश्चात आरओबी के मार्ग में आने वाले रुकावट अतिक्रमण आदि को ध्वस्त कर निर्माण के टेंडर किए जाएंगे।
2000 से 3000 यात्रियों का रहता है आवागमन

खेरली अलवर जिले की बडी मंडी होने से रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग 2000 से 3000 यात्रियों का आवागमन रहता है। अधिकांश गाड़ियों का ठहराव होने एवं पैदल पुल से दो गांवों को जोड़ने से आवाजाही अधिक रहती है। कई बार सवारी गाड़ी के समय यात्री एवं आमजन सीधे हाई रेलवे लाइन को पार करते हैं। जिससे दुर्घटना की संभावना रहती है।
मुआवजा राशि प्रदान की प्रक्रिया चल रही है

हिंडौन फाटक पर रेलवे पुल से आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। मेरी जानकारी अनुसार मुआवजा राशि प्रदान करने संबंधित प्रक्रिया चल रही है।

संजय गीजगढिया नगरपालिका, अध्यक्ष खेरली।

Hindi News / Alwar / खेरली हिंडौन फाटक पर लग रहा बार-बार जाम, रेलवे ओवरब्रिज की अभी करनी होगी प्रतीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो