इन क्षेत्रों में लटकी है बोतलें
शहर की पॉश कॉलोनी शांति-कुंज, मनुमार्ग, स्कीम नंबर 4, पंचवटी कॉलोनी सहित नयाबास के आसपास के क्षेत्र में लोगों ने श्वानों से बचाव के लिए घरों के बाहर नीले या लाल रंग का पानी भरी बोतलें लटका रखी है। इसके अलावा दिल्ली दरवाजा के आसपास का क्षेत्र, मोहल्ला होली ऊपर और मेहताब सिंह का नोहरा सहित कई पुराने मोहल्लों में भी लोग श्वानों से बचाव के लिए यह टोटका अपना रहे हैं।सामान्य श्वान नीले रंग से डरता है, इसलिए ज्यादातर लोग बोतल में नीला पानी भरकर गेट के बाहर लगाते हैं। इससे श्वान घर के आस-पास नहीं आता। पागल श्वान को पानी लाल नजर आता है। अलवर सहित दूसरे शहरों में इस तरह के प्रयोग ज्यादातर कॉलोनियों में हो रहे हैं। – डॉ. राजीव मित्तल, वरिष्ठ पशु चिकित्सक, पशुपालन विभाग, अलवर
यह भी पढ़ें:
जानवरों में फ़ैल रहा रोग… श्वान और बंदरों के उड़ रहे बाल