scriptAir service: रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा 19 दिसंबर से होगी शुरु, पहली फ्लाइट से आएंगे सांसद चिंतामणि महाराज | Air service: Raipur-Ambikapur air service will start from December 19 | Patrika News
अंबिकापुर

Air service: रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा 19 दिसंबर से होगी शुरु, पहली फ्लाइट से आएंगे सांसद चिंतामणि महाराज

Air service: सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात कर मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से हवाई यात्रा शुरु करने के संबंध में की थी चर्चा

अंबिकापुरDec 17, 2024 / 06:34 pm

rampravesh vishwakarma

Air service

Aeroplane landing on Darima airport

अंबिकापुर. रायपुर-अंबिकापुर हवाई यात्रा (Air service) 19 दिसंबर से शुरु होगी। पहली फ्लाइट से स्वयं सांसद रायपुर से अंबिकापुर आएंगे और सुविधाओं का निरीक्षण भी करेंगे। इस संबंध में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से भेंट कर मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से हवाई यात्रा शुरू किए जाने के संदर्भ में चर्चा थी। इसके बाद से सेवा शुरू होना प्रस्तावित है।
सांसद चिंतामणि महाराज ने बताया कि नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से भेंट कर सरगुजा क्षेत्र के मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से हवाई यात्रा (Air service) शुरू किए जाने के संदर्भ में चर्चा की गई। केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव वी. वुअलनाम से भी इस मामले पर विस्तृत चर्चा की।
Air service
MP Chintamani with Union minister
मुलाकात के दौरान ज्ञात हुआ कि इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन हवाई अड्डा कोड, जिसे स्थान पहचानकर्ता के रूप में भी जाना जाता है, प्राप्त ना होने के कारण ही विमान संचालन (Air service) में विलंब हो रहा है।
सांसद ने उक्त विषयों को ध्यान में लाते हुए तत्काल इन्हें दूर करने का अनुरोध किया है। साथ ही इस संबंध में अतिरिक्त व्यय होने पर अपने वेतन से राशि देने एवं अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं से पूर्ति करने की बात कही।
Air service
MP Chintamani with Secretary

Air service: प्रधानमंत्री ने किया था वर्चुअल उद्घाटन

दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरु होने का लंबे समय से लोगों का इंतजार था। 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस से दरिमा मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन (Air service) किया था। यहां से 72 सीटर विमान सेवा शुरु होना प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें

Ajab Gajab: शादी के 15 साल बाद बना पिता, फिर महिला तांत्रिक के चक्कर में निगल लिया मुर्गी का जिंदा चूजा, पढ़ें अनोखी मौत की इनसाइड स्टोरी

365 एकड़ में फैला है एयरपोर्ट

अंबिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट (Air service) में एयर स्ट्रीप का उन्नयन भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत किया गया है। यह एयरपोर्ट 365 एकड़ में फैला हुआ है। इसे 80 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।
यह एयरपोर्ट 3 सीवीएफआर कैटेगरी का है। इसमें 72 सीटर विमान लैंड कर सकता है। टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार सालाना 5 लाख यात्रियों की अनुमानित क्षमता के अनुसार किया गया है।

Hindi News / Ambikapur / Air service: रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा 19 दिसंबर से होगी शुरु, पहली फ्लाइट से आएंगे सांसद चिंतामणि महाराज

ट्रेंडिंग वीडियो