scriptBus accident: Video: बारातियों से भरी बस पहाड़ से पलटी, मासूम व महिला समेत 3 लोगों की मौत, 53 घायलों में 7 ही हालत गंभीर | Bus accident: 3 people died in bus accident | Patrika News
अंबिकापुर

Bus accident: Video: बारातियों से भरी बस पहाड़ से पलटी, मासूम व महिला समेत 3 लोगों की मौत, 53 घायलों में 7 ही हालत गंभीर

Bus accident: बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ से बारातियों को लेकर झारखंड जा रही थी बस, घायल बारातियों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

अंबिकापुरMay 15, 2025 / 05:52 pm

rampravesh vishwakarma

Bus accident: Video: बारातियों से भरी बस पहाड़ से पलटी, मची चीख-पुकार, 2 दर्जन लोग घायल

Accidental bus

अंबिकापुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ से बारातियों को लेकर जा रही बस गुरुवार की दोपहर अनियंत्रित होकर पहाड़ से पलट (Bus accident) गई। हादसे में 3 लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं 53 बाराती घायल हो गए। इनमें 7 की हालत गंभीर है। मृतकों में एक मासूम बालक, महिला व एक पुरुष शामिल हैं। वहीं बस के भी परखच्चे उड़ गए। बस में 70 से 80 लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को बस से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि शंकरगढ़ के बेलकोना निवासी एक युवक की शादी झारखंड के भंडरिया में तय हुई थी। गुरुवार की सुबह दूल्हे के घर से बस में बारात निकली। बस (Bus accident) में 70-80 बाराती सवार होकर झारखंड जाने निकले थे।
Bus accident: Video: बारातियों से भरी बस पहाड़ से पलटी, मची चीख-पुकार, 2 दर्जन लोग घायल
Bus overturned from mountain
बस चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट के पास पहुंची ही थी कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पहाड़ से करीब 50 फीट नीचे गिर गई। हादसे (Bus accident) में महिला व मासूम बच्चा समेत 3 लोगों की मौत हो गई। इसमें ममेश बड़ा, महंती कुजूर व बनेशरा तिर्की शामिल हैं। वहीं 53 घायलों में 7 को गंभीर चोटें आई हैं। पहाड़ से बस के गिरने के दौरान 2-3 पेड़ भी उखड़ गए।
ये भी पढ़ें: HSRP camp: वाहनों में एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य, 16 मई से अंबिकापुर में इन जगहों पर लगेंगे शिविर

Bus accident: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

बस के पहाड़ से गिरने की सूचना मिलते ही चांदो पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस (Bus accident) से बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी को बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से 7 गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जबकि कुल 46 बारातियों का इलाज बलरामपुर अस्पताल में चल रहा है।सूचना (Bus accident) पर बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना।दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं पुलिस द्वारा जेसीबी की मदद से बस को रास्ते से हटाया गया।

Hindi News / Ambikapur / Bus accident: Video: बारातियों से भरी बस पहाड़ से पलटी, मासूम व महिला समेत 3 लोगों की मौत, 53 घायलों में 7 ही हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो